विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

"क्या आप स्टोक्स के द्रव से वैक्सीन बना सकते हैं", आनंद महिंद्रा ने इंग्लिश ऑलराउंडर की तारीफ में किया मजेदार ट्वीट

T20 World Cup 2022: बेन स्टोक्स ने जैसी पारी वर्ल्ड कप फाइनल में खेली, उसके लिए उन्हें दुनिया भर से तारीफ मिल रही है.

"क्या आप स्टोक्स के द्रव से वैक्सीन बना सकते हैं", आनंद महिंद्रा ने इंग्लिश ऑलराउंडर की तारीफ में किया मजेदार ट्वीट
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स
  • बेन स्टोक्स ने खेली थी 49 गेंदों पर नाबाद 52 रन की पारी
  • स्टोक्स ने जड़े 5 चौके और 1 छक्का
  • पूरी दुनिया कर रही स्टोक्स की तारीफ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में इंग्लैंड को खिताब दिलाने में अहम रोल निभाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है. पूरे क्रिकेट जगत ने देखा कि जब इंग्लैंड पर छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए संकट के बादल मंडरा रहे थे, तो ऐसे समय में बेन स्टोक्स ने एक छोर पर नाबाद अर्द्धशतक जड़ते हुए टीम को साल 2010 के बाद दूसरा टी20 खिताब दिला दिया. बेन ने साल 2019 में भी फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप में भी ऐतिहासिक पारी खेली थी. और अब एक और कुछ ऐसी ही पारी आयी, तो हर क्षेत्र के दिग्गज बेन स्टोक्स के कायल हो गए. 

SPECIAL STORIES:

"11 गेंदों का हादसा" बन गया पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह, मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट

टी 20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने क्यों पहनी है काली पट्टी?

कुछ ऐसे शाहीन ने हेल्स को हिला दिया, 8वीं बार किया कारनामा, देखते रह गए हेल्स, video

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने मजाकिया अंदाज में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को टैग करते हुए लिखा, " हेलो यह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया है. क्या आप बेन स्टोक्स की नसों से कुछ द्रव निकालकर उसकी वेकसीन बना सकते हो. एक विक्ट्री वैक्सीन क्योंकि इस शख्स को हारना नहीं आता (मैं ऐसी पहली डोज के लिए कहां रजिस्ट्रेशन करा सकता हूं)"

निश्चित तौर पर आनंद महिंद्रा का यह लिखना बेन स्टोक्स के कैरेक्टर के बारे में बताने के लिए काफी है. कुछ ऐसे ही इरफान पठान ने भी स्टोक्स के बारे में लिखा था, "जब बेन स्टोक्स अपने पूरे फ्लो में भी नहीं होते, तो वह कोशिश करते रहते हैं." पठान का यह कमेंट एक गंभीर कमेंट है और यह स्टोक्स की खासियत बताता है कि जब उनकी टीम को धुआंधार बल्लेबाजी की जरूरत होती है, तो वह बड़े शॉट लगाते हैं और जब उन्हें सहारा बनना होता है, तो वह विकेट पर लंगर डालकर और सिंगल और डबल्स के साथ टीम को चैंपियन बना देते हैं. 

ये भी पढ़े-

VIDEO: “Watch: आईपीएल के सवाल पर बाबर आज़म ने यूं साध ली चुप्पी, उड़े होश

Eng vs Pak Final: "11 गेंदों का हादसा" बन गया पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह, मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट

VIDEO: क्या शाहीन अफरीदी की चोट बनी पाकिस्तान की हार का कारण? बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com