
R. Ashwin big praise of Rohit Sharma: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तूफानी पारी चर्चा का विषय बनी हुई है. रोहित ने इस मैच में 41 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्कों से 91 रन बनाए थे. खातौर पर जिस अंदाज में रोहित ने पारी के तीसरे ही ओवर में प्रचंड प्रहार करते हुए 29 रन बनाए, उसे करोड़ों भारतीय फैंस लंबे समय तक नहीं भूलेंगे. निश्चित रूप से इसने टीम इंडिया को काफी कॉन्फिडेंस प्रदान किया होगा. रोहित की इस पारी को सोशल मीडिया ने जमकर सराहा, तो अब आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय कप्तान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बहुत ही बड़ी बात कह दी है. अब देखने की बात होगी कि बाकी खिलाड़ी इस तारीफ को किस रूप में लेते हैं.
Such a shame but take a bow Ro
— Ashwin (@ashwinravi99) June 24, 2024
Milestones don't matter anymore and that's the take away #T20WorldCup
अश्विन ने हमेशा की तरह ही अपने अनूठे अंदाज में तारीफ करते हुए X पर पोस्ट करते हुए कहा, "आपकी पारी के लिए सलाम. यहां निष्कर्ष यह है कि अब निजी उपलब्धियां ज्यादा मायने नहीं रखती."
अश्विन ने यह बात रोहित के शतक से चूकने के संदर्भ में कही. रोहित भले ही शतक से आठ रन से चूक गए, लेकिन पारी उन्होंने ऐसी खेली, जिसे करोड़ों फैंसे के ज़हन से मिटाए भी नहीं मिटाया जा सकेगा. और फैंस ने भी अश्विन की बात का समर्थन किया है, जो आप उनके कमेंट में साफ देख सकते हो.
Rohit Sharma has broken many milestone today.. he doesn't love milestone infront for win..
— Satya Prakash (@_SatyaPrakash08) June 24, 2024
इस प्रशंसक ने एक और सबूत दिया है रोहित के रवैये और मनोदशा का
72 of Rohit Sharma runs have come from boundaries. This is the selfless responsible Rohit Sharma for the Indian Team. People talk about his fitness, him not scoring big runs but even his short cameos have been beneficial for IND team. Today comes the big score
— Sports syncs (@moiz_sports) June 24, 2024
इसमें दो राय नहीं है. इस पारी को ऐसे कहा जा सकता है
One of the greatest innings in T20i......Hitman we love you
— Hriday Singh (@hridaysingh16) June 24, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं