विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2024

T20 World Cup 2024 Final: जीत, जश्न, खुशी, आंसू और डांस, 'टीम इंडिया की इन 10 तस्वीरों से जानें फाइनल की कहानी

T20 World Cup memorable pictures: विश्व कप की खिताबी जीत के बाद ये तस्वीरें हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास का हिस्सा बन गईं

T20 World Cup 2024 Final: जीत, जश्न, खुशी, आंसू और डांस, 'टीम इंडिया की इन 10 तस्वीरों से जानें फाइनल की कहानी
India vs Africa final memorable pics: विश्व कप की यह तस्वीर भी स्पेशल बन गई है
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया के दौर में शनिवार को खत्म हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले फाइनल में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 7 रन से अति रोमांचक जीत के बाद मैदान पर नजारा हमेशा-हमेशा के लिए आंखों और जहन में बस जाने वाला था. सुपर प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आंखों से झर-झर खुशी के आंसू बह रहे थे, तो कप्तान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों के गाल  चूम रहे थे. कोई खुशी से डांस कर रहा था, तो कोई साथी खिलाड़ियों को गले लगकर बधाई दे रहा था. रोहित का विश्व कप ट्रॉफी लेने का अंदाज निराला था, तो शांत रहने वाले द्रविड़ का जोश देखने लायक था. ये तस्वीरें हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं. हम ऐसी ही 10 तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको गदगद कर देंगी

सूर्यकुमार यादव का यह कैच हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया. यादव ने इस कैच को अपना लाइफटाइम कैच बना लिया, जिसे वह ही नहीं, करोड़ों भारतीय फैंस हमेशा-हमेशा के लिए याद रखेंगे, लूप में बार-बार देखेंगे, इसका लुत्फ उठाएंगे

Latest and Breaking News on NDTV

भारत जैसे ही चैंपियन बना, तो बाहर बैठे यशस्वी जायसवाल सहित पूरा सपोर्ट स्टॉफ साथियों के साथ जश्न बांटने मैदान की ओर दौड़ पड़ा. और यह तस्वीर भी यादों का हिस्सा बन गई

Latest and Breaking News on NDTV

खिताबी जीत के बाद यह कप्तान रोहित की पहली प्रतिक्रिया थी. और वह जमीन पर लेटकर मैदान पर जोर-जोर से हाथ पटककर खुशी का इजहार करते देखे गए.

Latest and Breaking News on NDTV

टीम इंडिया की जीत के बाद कमाल का प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या की आंखों से झर-झर आंसू बह निकले. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनके मुश्किल हालात, निजी पारिवारिक हालात के बाद जब कुछ ऐसा होगा, तो जाहिर है किसी की भी आंखों से आंसू बह निकलेंगे

Latest and Breaking News on NDTV

कहीं आंसू थे, तो किसी जगह पर जश्न और जोश और खुशी थी. साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ के सदस्य एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे थे

Latest and Breaking News on NDTV

मैच के दो सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट हार्दिक पांड्या ने पैदा किए. भले ही प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली बने, लेकिन मैच के बाद कप्तन रोेहित का हार्दिक को यह दुलार सब कहने और बताने के लिए काफी है

Latest and Breaking News on NDTV

रोहित ने टीम के चैंपियन बनने के बाद ही तिरंगा मैदान पर गाड़ दिया. और अब बता दिया टी20 का नया बादशाह अब भारत है

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल द्रविड़ जीतने के बाद किसी शांत समुद्र की तरह दिखाई पड़े, लेकिन कुछ समय बाद जब हाथ में ट्रॉफी ली, तो द्रविड़ के सारे इमोशन बाहर आ गए. सारी भावनाएं द्रविड़ ने उलहेड़ दीं. यह तस्वीर भी खास है

Latest and Breaking News on NDTV

जीत के बाद अर्शदीप ने रिंकू सिंह के साथ डांस करना शुरू किया, तो विराट कोहली भी खुद को नहीं रोक सके. और सबने मिलकर समा बांध दिया

Latest and Breaking News on NDTV

रोहित की ट्रॉफी लेने से पहले स्टायलिश वॉक भी अब एक नई स्टाइल में तब्दील हो गई..करोड़ों भारतीय गौरवान्वित हो गए. रोहित ने स्टाइल खड़ी कर दी है. भविष्य में कई अनुसरण दिखाई पड़ेंगे

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com