
सोशल मीडिया के दौर में शनिवार को खत्म हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले फाइनल में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर 7 रन से अति रोमांचक जीत के बाद मैदान पर नजारा हमेशा-हमेशा के लिए आंखों और जहन में बस जाने वाला था. सुपर प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की आंखों से झर-झर खुशी के आंसू बह रहे थे, तो कप्तान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ियों के गाल चूम रहे थे. कोई खुशी से डांस कर रहा था, तो कोई साथी खिलाड़ियों को गले लगकर बधाई दे रहा था. रोहित का विश्व कप ट्रॉफी लेने का अंदाज निराला था, तो शांत रहने वाले द्रविड़ का जोश देखने लायक था. ये तस्वीरें हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं. हम ऐसी ही 10 तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको गदगद कर देंगी
सूर्यकुमार यादव का यह कैच हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया. यादव ने इस कैच को अपना लाइफटाइम कैच बना लिया, जिसे वह ही नहीं, करोड़ों भारतीय फैंस हमेशा-हमेशा के लिए याद रखेंगे, लूप में बार-बार देखेंगे, इसका लुत्फ उठाएंगे

भारत जैसे ही चैंपियन बना, तो बाहर बैठे यशस्वी जायसवाल सहित पूरा सपोर्ट स्टॉफ साथियों के साथ जश्न बांटने मैदान की ओर दौड़ पड़ा. और यह तस्वीर भी यादों का हिस्सा बन गई

खिताबी जीत के बाद यह कप्तान रोहित की पहली प्रतिक्रिया थी. और वह जमीन पर लेटकर मैदान पर जोर-जोर से हाथ पटककर खुशी का इजहार करते देखे गए.

टीम इंडिया की जीत के बाद कमाल का प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या की आंखों से झर-झर आंसू बह निकले. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनके मुश्किल हालात, निजी पारिवारिक हालात के बाद जब कुछ ऐसा होगा, तो जाहिर है किसी की भी आंखों से आंसू बह निकलेंगे

कहीं आंसू थे, तो किसी जगह पर जश्न और जोश और खुशी थी. साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ के सदस्य एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे थे

मैच के दो सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट हार्दिक पांड्या ने पैदा किए. भले ही प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली बने, लेकिन मैच के बाद कप्तन रोेहित का हार्दिक को यह दुलार सब कहने और बताने के लिए काफी है

रोहित ने टीम के चैंपियन बनने के बाद ही तिरंगा मैदान पर गाड़ दिया. और अब बता दिया टी20 का नया बादशाह अब भारत है

राहुल द्रविड़ जीतने के बाद किसी शांत समुद्र की तरह दिखाई पड़े, लेकिन कुछ समय बाद जब हाथ में ट्रॉफी ली, तो द्रविड़ के सारे इमोशन बाहर आ गए. सारी भावनाएं द्रविड़ ने उलहेड़ दीं. यह तस्वीर भी खास है

जीत के बाद अर्शदीप ने रिंकू सिंह के साथ डांस करना शुरू किया, तो विराट कोहली भी खुद को नहीं रोक सके. और सबने मिलकर समा बांध दिया

रोहित की ट्रॉफी लेने से पहले स्टायलिश वॉक भी अब एक नई स्टाइल में तब्दील हो गई..करोड़ों भारतीय गौरवान्वित हो गए. रोहित ने स्टाइल खड़ी कर दी है. भविष्य में कई अनुसरण दिखाई पड़ेंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं