सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका!!! लगातार चार गेंदों पर आई चार बाउंड्री| रॉय काफी ख़तरनाक रूप में नज़र आते हुए| आगे डाली गई गेंद को इस बार मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| फील्डर गेंद के पीछे गए| लेकिन बॉल को रोकने में हुए नकाम| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 5 ओवर के बाद 57 बिना किसी नुकसान के हैदराबाद|

4.5 ओवर (4 रन) एक और हैट्रिक चौका टीम का यहाँ पर आता हुआ| अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी होती हुई| कमाल की बलेल्बाज़ी देखने को मिल रही है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर| मोमेंटम पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम की ओर शिफ्ट होता हुआ|


4.4 ओवर (4 रन) लेग बाई के रूप में आया चौका!!! पैड्स की गेंद को फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ प्रस्थान कर गई गेंद चार रनों के लिए|

4.3 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर| काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा| आक्रामक बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है रॉय द्वारा| राजस्थान के गेंदबाज़ दबाव में आते हुए|

4.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग यहाँ पर रियान पराग के द्वारा देखने को मिला| अपनी टीम के लिए चार रन बचाए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रॉय ने कट किया| फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा, रन नहीं मिला|

4.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया| 15 रन इस ओवर से आये| 4 के बाद 39/0 हैदराबाद|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! तीन गेंद तीन बाउंड्री यहाँ पर रॉय लगाते हुए अपनी टीम के लिए| एक बार फिर से धीमी गति की गेंद डाली गई| लेकिन इस बार भी रॉय ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुँचाया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेला, गैप में गई बॉल मिला चार रन|

3.4 ओवर (4 रन) बाईज के रूप में आई बाउंड्री!! बल्लेबाज़ के साथ साथ इस बार धीमी गति की गेंद से कीपर संजू भी चकमा खा गए| कटर बॉल थी जिसे कट लगाने गए थे, बीट हुए, अकीपर के आगे गिरी गेंद, पैर अदाकार उसे रोकना चाहा लेकिन चुके और थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (4 रन) चौका! ये बढ़िया शॉट था रॉय द्वारा!! बॉल को अपने ओर आने दिया, इंतज़ार किया, पटकी हुई गेंद थी लेग साइड पर जिसे फाइन लेग फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा जहाँ से चार रनों का मौका बन गया|

3.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|

3.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की डाली हुई छोटी लेंथ की गेंद को ऑफ साइड की ओर कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

2.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर साहा के द्वारा देखने को मिला| लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

2.4 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में आया एक रन| मिड ऑफ की ओर गेंद को रॉय ने खेला | फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| स्टंप्स को मिस करती हुई गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|

2.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर साहा ने पुल करते हुए सिंगल लिया|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

2.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

1.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए साहा ने सिंगल लिया|

1.5 ओवर (3 रन) बेहतरीन फील्डिंग यशस्वी द्वारा कवर्स बाउंड्री पर| टीम के लिए एक रन बचाए| बैकफुट से बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पंच कर दिया था जहाँ फील्डर द्वारा एक भरसक प्रयाद देखा गया बौ८न्दर्य बचाने के लिए|

1.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर रखी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

1.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| समझदारी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं दोनों बल्लेबाज़|

1.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नहीं हुआ|

दूसरे छोर से गेंद लेकर क्रिस मॉरिस तैयार...

0.6 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

0.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट किया, बॉल टप्पा खाती हुई शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

0.3 ओवर (1 रन) एक्स्ट्रा कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

0.3 ओवर (1 रन) वाइड!! पहला अतिरिक्त रन इस रन चेज़ में आता हुआ| ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा

0.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पर चहलकदमी करते हुए नज़र आए जेसन रॉय यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को आगे आकर डिफेंड कर दिया|