
- सनी लियोन और डीजे ब्रावो का डांस वीडियो वायरल
- इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान दोनों ने किया Live डांस
- वीडियो को खूब किया जा रहा है पसंद
इस समय देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बरप रहा है. ऐसे में खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. एक तरफ जहां क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर लाइव चैट करके अपने खाली समय की भरपाई कर रहे हैं तो एक्टर्स भी इंस्टाग्राम पर साथी दोस्तों के साथ बात कर समय बिता रहे हैं. इसी क्रम में वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बात की. लाइव सत्र के दौरान दोनों डांस भी करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर दोनों का डांस वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लाइव चैट के दौरान ब्रावो एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ अपने गानों पर डांस कर फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे हैं. बता दें कि COVID- 19 के कारण आईपीएल (IPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा इस साल आईपीएल (IPL) होने पर भी संशय के बादल साफ झलक रहे हैं. बता दें कि हाल के समय में सनी अपने डांस नंबरों के लिए बॉलीवुड में काफी मशहूर हो चुकी हैं. सनी लियोनी ने बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान के साथ रईस फिल्म में काम किया है.
वहीं, दूसरी ओर टी-20 के स्पेशलिस्यट ब्रावो हमेशा से बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर जाने गए हैं. बता दें कि ब्रावो और भारतीय पूर्व कप्तान धोनी (Dhoni) की दोस्ती क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय रहती है. हाल ही में ब्रावो ने धोनी (Dhoni) को लेकर एक गाना भी तैयार किया है. आईपीएल में डीजे ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल में डेथ ओवर्स का जब भी नाम आता है तो ड्वेन ब्रावो का नाम लिया जाता है. हाल ही में एक बयान में ब्रावो ने धोनी को अपना भाई कहा था. ब्रावो ने बताया था कि धोनी हमेशा से खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं और कभी भी बुरे समय में साथ नहीं छोड़ते हैं. गौरतलब है कि साल 2019 के आईपीएल में शेन वॉट्सन पूरी तरह से पूरे सीजन में फ्लॉप चल रहे थे लेकिन फाइनल में शानदार बल्लेबाजी कर सीएसके को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया था.
भले ही आखिरी गेंद पर सीएसके 2019 का आईपीएल नहीं जीत पाई लेकिन वॉट्सन की पारी ने मैच का पासा ही पलट दिया था. वॉट्सन ने भी धोनी की काफी तारीफ की है और कहा कि जब तक वो आईपीएल (IPL) खेलेंगे वो सीएसके की टीम का हिस्सा बने रहना चाहेंगे.
VIDEO: कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं