विज्ञापन

'पाखंड है यह ...' बेन स्टोक्स के ‘हैंडशेक कंट्रोवर्सी’ पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, ऐसा कहकर लगाई फटकार

Sunil Gavaskar Angry reaction on Ben Stokes handshake controversy: अब सुनील गावस्कर ने बेन स्टोक्स को ‘हैंडशेक कंट्रोवर्सी’ पर रिएक्ट किया है.

'पाखंड है यह ...' बेन स्टोक्स के ‘हैंडशेक कंट्रोवर्सी’ पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, ऐसा कहकर लगाई फटकार
Sunil Gavaskar on Ben Stokes handshake controversy:
  • सुनील गावस्कर ने भारत की दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए केवल चार विकेट गिरने की सराहना की है.
  • गावस्कर ने इंग्लैंड की पारी घोषित करने में देरी और पाखंड को उजागर करते हुए आलोचना की.
  • उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भारत को 600 रन देने वाली टिप्पणी को दिखावा और बड़बोला बताया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sunil Gavaskar Angry on Ben Stokes:  पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दूसरी पारी में भारत की दमदार बल्लेबाजी की सराहना की है. जिसमें उन्होंने पांच से कुछ ज़्यादा सत्रों में केवल चार विकेट गंवाए, लेकिन इस प्रक्रिया में इंग्लैंड के 'पाखंड' को भी उजागर कर दिया है. गावस्कर ने अब चौथे टेस्ट मैच के ड्रा होने पर सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "संतुष्ट? मुझे गर्व है.. मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है कि उन्होंने जो किया है.. मेरा मतलब है, सिर्फ़ चार विकेट गिरे." (Ben Stokes handshake controversy)

पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "पिच चाहे जो भी रही हो.. अच्छी पिच, सपाट पिच..जो भी रही हो, वे दबाव में वहीं डटे रहे. सवाल यह पूछा जा सकता है,  क्या इंग्लैंड ने पारी घोषित करने से पहले बहुत देर तक बल्लेबाजी की? जब भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को 600 से ज़्यादा रनों का लक्ष्य दिया था, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कहा था, 'भारत डरा हुआ है, इसलिए उन्होंने हमें 600 रन दिए..' लेकिन मुझे यह भी याद है कि जब इंग्लैंड भारत में था, तब मैंने कहीं पढ़ा था, 'हमें 600 रन दो.. हम किसी भी लक्ष्य का पीछा करेंगे.' भारत ने यही किया, लेकिन आप 336 रन से चूक गए. तो यह सिर्फ़ दिखावा है, थोड़ी-बहुत बड़बोली बातें."

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

गावस्कर का फूटा गुस्सा

गावस्कर ने आगे कहा, "शुभमन गिल... अगर वह मीडिया कॉन्फ्रेंस जाएं तो.. तो मैं चाहूंगा कि वे इंग्लैंड से कुछ असहज सवाल पूछें, 'आपने 311 की बढ़त क्यों ली? आप 240 की बढ़त से खुश क्यों नहीं थे? या 250? बेन स्टोक्स शतक लगाने के बाद पारी घोषित क्यों नहीं की और अपने गेंदबाजों को दूसरे विकेट लेने के लिए थोड़ा और समय क्यों नहीं दिया? मुझे पता है कि वह नहीं पूछेगा.. वह बहुत अच्छा इंसान है.. वह यह SG (सुनील गावस्कर) नहीं है.. वह SG (शुभमन गिल) अलग है.. लेकिन यह SG -100 प्रतिशत पूछता.. और मैं अब पूछ रहा हूं"

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त किया। इसी के साथ टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. भारत एक ही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350+ रनों का आंकड़ा छूने वाला देश बन गया है. इस मामले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ही घर पर साल 1920-21 में इंग्लैंड के विरुद्ध एक ही टेस्ट सीरीज में छह बार 350+ रन बनाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com