रोबक की खुदकुशी की तहकीकात फिर शुरू होगी : रिपोर्ट

पीटर रोबक (फाइल तस्वीर)

सिडनी:

मशहूर क्रिकेट लेखक पीटर रोबक की चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई आत्महत्या की तहकीकात फिर शुरू होगी। उनके पूर्व नियोक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इंग्लैंड में जन्में 55 बरस के रोबक 2011 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला कवर कर रहे थे जब केपटाउन के सदर्न सन होटल में उन्होंने खुदकुशी कर ली।

दक्षिण अफ्रीकी पुलिस का कहना है कि वह होटल के छठे माले स्थित कमरे की खिड़की से कूद गए जब जिम्बाब्वे के एक व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दो अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने गए थे।

ऑस्ट्रेलिया के फेयरफेक्स मीडिया ने कहा कि उनका परिवार तभी से अधिकारियों के अवरोधवादी रवैये का सामना कर रहा है। केपटाउन में मामले की सुनवाई के बारे में उन्हें या उनके वकीलों को सूचित नहीं किया गया। रोबक की मां एलिजाबेथ ने कहा कि उन्हें इस सवाल का आज तक जवाब नहीं मिला कि दो पुलिस अधिकारियों की हिरासत में उनकी मौत कैसे हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने फेयरफेक्स से कहा, ‘‘मेरे बेटे की मौत से अब तक चार साल के संघर्ष के बाद मुझे राहत महसूस हुई जब हमारे वकीलों ने बताया कि मामले की जांच फिर शुरू होगी।’’