
- शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक जमाया
- गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए
- भारत ने एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीतने का मौका बनाया है
- भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया है
Stuart Broad react on Shubman Gill: एजबेस्टन टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की पारी खेली, दोनों पारियों में गिल ने शतक जमाया. पहली पारी में गिल ने 269 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में 161 रन बनाकर आउट हुए. गिल की पारी के दम भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के करीब है. भारत की टीम एजबेस्टन में कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीती है. ऐसे में अब भारत के पास टेस्ट मैच जीतने का मौका है. बता दें कि भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी. भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत इस समय टेस्ट मैच को जीतने की स्थिति में हैं और इसका पूरा श्रेय गिल को जाता है.
गिल की बल्लेबाजी को देखकर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) ने रिएक्ट किया है. स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने स्काई क्रिकेट पर बात करते हुए शुभमन गिल की भरपूर तारीफ की और बताया कि "मैं एक गेंदबाज हूं लेकिन उसकी बल्लेबाजी को देखकर मैं भी उसकी कमजोरी को नहीं पकड़ा पाया."
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज ने कहा "यह अविश्वसनीय है. उसकी कोई कमजोरी नहीं दिखाई दी, मैं एक गेंदबाज हूं.. मैं हमेशा छोटी-छोटी तकनीकी चीज़ों की तलाश में रहता हूं जहां आप उसे उजागर करने की कोशिश करते हैं, उसने आउट होने के किसी भी तरीके के स्पष्ट संकेत नहीं दिखाए हैं, वह स्टाइलिश तरीके से खेलता है.
ब्रॉर्ड ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " उसने कप्तान के रूप में अपने पहले दो टेस्ट मैचों में बड़े दबाव में बड़ी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की, ईमानदारी से कहूं तो यह शानदार है. मुझे लगता है कि वह सभी प्रशंसाओं का हकदार है और वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. भारतीय बल्लेबाजी का भविष्य बहुत उज्ज्वल दिखता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं