विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

ग्‍लैमरस बीवी मयंती लैंगर के साथ वियतनाम में छुट्टी मना रहे हैं हरफनमौला स्‍टुअर्ट बिन्‍नी, शेयर की यह फोटो...

घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन करने के बावजूद स्‍टुअर्ट भारतीय टीम के सदस्‍य के रूप में 'लंबी पारी' नहीं खेल पाए.

ग्‍लैमरस बीवी मयंती लैंगर के साथ वियतनाम में छुट्टी मना रहे हैं हरफनमौला स्‍टुअर्ट बिन्‍नी, शेयर की यह फोटो...
क्रिकेटर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी और उनकी पत्‍नी मयंती लैंगर (फाइल फोटो)
टीम इंडिया में हरफनमौला की हैसियत से खेले स्टुअर्ट बिन्नी आजकल वियतनाम में छुट्टी मना रहे हैं. विश्‍वकप -1983 की विजेता भारतीय टीम के सदस्‍य रहे रोजर बिन्‍नी के बेटे स्‍टुअर्ट ने अपनी ग्‍लैमरस बीवी मयंती लैंगर के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी फोटो भी शेयर की है. घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन करने के बावजूद स्‍टुअर्ट भारतीय टीम के सदस्‍य के रूप में 'लंबी पारी' नहीं खेल पाए. स्‍टुअर्ट बिन्‍नी की पत्‍नी क्रिकेट मैचों और कार्यक्रमों में स्‍टार एंकर की हैसियत से शिरकत करती हैं.
 

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी मध्‍यम गति के गेंदबाज होने के अलावा मध्‍य क्रम के अच्‍छे बल्‍लेबाज भी हैं. उन्‍होंने छह टेस्‍ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्‍व किया है. टेस्‍ट मैचों में उन्‍होंने 194 रन बनाने के अलावा तीन विकेट हासिल किए हैं जबकि 14 वनडे मैचों में 230 रन बनाने के अलावा 20 विकेट भी उनके नाम पर दर्ज हैं. गौरतलब है कि वनडे में टीम इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी विश्‍लेषण स्‍टुअर्ट के नाम पर ही है. उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ महज चार रन देकर छह विकेट हासिल किए थे. तीन टी20 मैचों में कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने 35 रन बनाए हैं और एक विकेट हासिल किया है. आईपीएल में स्‍टुअर्ट मुंबई इंडियंस, राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेल चुके हैं. स्‍टुअर्ट के पिता रोजर भी टीम इंडिया में मध्‍यम गति के गेंदबाज और निचले क्रम के बल्‍लेबाज की हैसियत से खेलते थे.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com