विज्ञापन
This Article is From May 31, 2013

स्पॉट फिक्सिंग : जब तक क्रिकेट साफ न हो, आईपीएल बंद हो : डालमिया

नई दिल्ली: पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा है कि देश में क्रिकेट को साफ करना बेहद जरूरी हो गया है। डालमिया ने कहा कि क्रिकेट पर लगे दागों को धोने के लिए अगर जरूरी हो तो आईपीएल को भी बैन कर देना चाहिए।

एनडीटीवी से बात करते हुए डालमिया ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों ने देश में क्रिकेट की छवि को खासा नुकसान पहुंचाया है और क्रिकेट से जुड़े लोगों को इसे जल्द ही साफ करना होगा।

वहीं स्पॉट फिक्सिंग के मामले पर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए लंदन पहुंचे धोनी ने कहा कि वह इस पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि फिक्सिंग से क्रिकेट की छवि को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगमोहन डालमिया, स्पॉट फिक्सिंग, आईपीएल पर डालमिया, Jagmohan Dalmiya, Ex-BCCI Chief, Dalmiya On IPL, Spot Fixing