विज्ञापन

CSK vs PBKS: हार के बाद भी इस वजह से खुश हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Stephen Fleming Statement on Chennai Super Kings Lost: चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाते देख मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राहत की सांस ली लेकिन लगातार चार हार के बाद उन्हें लगता है कि आईपीएल का यह सत्र टीम के लिये निराशाजनक है.

CSK vs PBKS: हार के बाद भी इस वजह से खुश हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
Stephen Fleming: हार के बाद भी इस वजह से खुश हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग

Stephen Fleming Big Statement: चेन्नई सुपर किंग्स के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाते देख मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राहत की सांस ली लेकिन लगातार चार हार के बाद उन्हें लगता है कि आईपीएल का यह सत्र टीम के लिये निराशाजनक है. पंजाब किंग्स से मिले 220 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 18 रन से चूक गई. यह चेन्नई की लगातार चौथी हार रही. चेन्नई ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था और उसने मुंबई को 4 विकेट से हराया था. लेकिन उसके बाद से चेन्नई को बेंगलुरु के खिलाफ 50 रन, राजस्थान के खिलाफ 6 रन, दिल्ली के खिलाफ 25 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया से कहा,"अब तक यह सत्र निराशाजनक रहा है." उन्होंने कहा,"कैचिंग खराब रही है लेकिन वह दोनों टीमों की ही खराब थी. लाइट के साथ कुछ दिक्कत थी या क्या, पता नहीं लेकिन फील्डिंग चिंता का विषय है."

चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक पांच मैचों में 11 कैच टपका चुकी है और तीन कैच पंजाब किंग्स के खिलाफ छोड़े. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे और रचिन रविंद्र ने 69 रन की साझेदारी की. इसके बाद कोंवे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिये 89 रन जोड़े. फ्लेमिंग ने कहा,"सकारात्मक बात यह है कि हमने बेहतर बल्लेबाजी की. शीर्षक्रम से मदद मिली जो अब तक नहीं मिली थी."

बता दें, मौजूदा सीजन में पांच मैचों में पहली बार, चेन्नई के सलामी बल्लेबाज पावरप्ले से आगे बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.3 ओवरों में 61 रन बनाए. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ को सस्ते में खोने के बाद सीएसके मध्य चरण में लड़खड़ा गई, और अंतिम चार ओवरों में उनके लिए जरूरी रन रेट 17 तक पहुंच गया था. एमएस धोनी ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 27 रन की पारी में तीन छक्के लगाए. लेकिन अंतिम ओवर में आउट हो गए और सीएसके अंततः 18 रन से चूक गई.

इसको लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा,"बीच के ओवरों में हम रनरेट कायम नहीं रख सके जिससे आखिर में दबाव बढ गया. लेकिन इससे पहले हम जल्दी ही मैच से बाहर होते रहे हैं जिसे देखते हुए अंत तक मैच को खींचना सकारात्मक पहलू है. हमने फील्डिंग में मैच गंवा दिया."

फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य की तारीफ की जिसने दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद 42 गेंद में 103 रन बनाए. उन्होंने कहा,"यह उसका दिन था. उसने पहली ही गेंद से शानदार खेला. यह बहुत साहस की बात है कि पहली गेंद पर आउट होने के बाद आप इस तरह आकर ऐसी पारी खेलते हैं."

पंजाब के लिये 36 गेंद में 52 रन बनाने वाले शशांक सिंह ने प्रदेश स्तर की टी20 स्पर्धाओं का समर्थन करते हुए कहा,"इस तरह की लीग से ही प्रियांश आर्य , दिग्वेश राठी (लखनऊ सुपर जाइंट्स) जैसे खिलाड़ी निकले हैं." उन्होंने कहा,"इस तरह की लीग में दूधिया रोशनी में कूकाबूरा गेंद से खेलने और दबाव का सामना करने का अनुभव मिलता है."

यह भी पढ़ें: Devon Conway Retired out: अब डेवेन कॉन्वे हुए रिटायर्ड आउट, अहम मौके पर CSK ने लिया हैरान करने वाला फैसला, दिग्गज भी चौंके

यह भी पढ़ें: "मुझे आमतौर पर..." छलका विराट कोहली का 'दर्द', बताया क्यों शुरुआती सीजन में बल्ले से नहीं आए थे रन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: