उस्मान ख्वाजा 145 रन बनाने के बाद फिलेंडर के शिकार बने (फाइल फोटो)
एडिलेड:
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक होता जा रहा है और सीरीज में संभवत: पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 259 रन के जवाब में आज तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 383 रन पर खत्म की. मेजबान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 145 रन की आकर्षक पारी खेली. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 124 रन की अहम बढ़त हासिल हुई है.
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी संघर्ष करती नजर आ रही है और 194 रन पर टीम ने छह विकेट गंवा दिए हैं. पहली पारी की बढ़त को कम करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के खाते में महज 70 रन जमा हैं और केवल चार विकेट शेष हैं. तीन टेस्ट की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका टीम 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अगर यह टेस्ट जीतता है कि इससे उसके खिलाड़ियों के हौसले में काफी इजाफा होगा.
डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने आज, कल के स्कोर 6 विकेट पर 307 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया और डिनर से पहले 383 रन बनाकर आउट हो गई. मेजबान टीम की उम्मीदें उस्मान ख्वाजा पर टिकी थीं लेकिन आज वे ज्यादा देर नहीं टिके और 145 के निजी स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में वर्नोन फिलेंडर का शिकार बन गए. ख्वाजा जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327 रन था. इसके बावजूद स्टार्क के 53 रन की बदौलत कंगारू टीम 383 रन तक पहुंचने में सफल हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए एबोट और रबाडा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी शुरू करते हुए डीन एल्गर (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया. स्टीफन कुक और हाशिम अमला ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर स्थिति काफी हद तक स्थिति संभाल ली. अमला (45) के रूप में दूसरा विकेट गिरते ही दक्षिण अफ्रीका के आगे के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते गए. एक छोर से कुक यह विकेट पतन देखते रहे. डुमिनी (26) , बावुमा (21),एबोट (0)और पहली पारी के शतकवीर कप्तान फाफ डुप्लेसिस (12) बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. स्टंप्स के समय कुक 81 और क्विंटन डिकॉक बिना कोई रन बनाए नाबाद थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नाथन लायन ने तीन और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए.
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भी संघर्ष करती नजर आ रही है और 194 रन पर टीम ने छह विकेट गंवा दिए हैं. पहली पारी की बढ़त को कम करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम के खाते में महज 70 रन जमा हैं और केवल चार विकेट शेष हैं. तीन टेस्ट की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका टीम 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अगर यह टेस्ट जीतता है कि इससे उसके खिलाड़ियों के हौसले में काफी इजाफा होगा.
डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने आज, कल के स्कोर 6 विकेट पर 307 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया और डिनर से पहले 383 रन बनाकर आउट हो गई. मेजबान टीम की उम्मीदें उस्मान ख्वाजा पर टिकी थीं लेकिन आज वे ज्यादा देर नहीं टिके और 145 के निजी स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में वर्नोन फिलेंडर का शिकार बन गए. ख्वाजा जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327 रन था. इसके बावजूद स्टार्क के 53 रन की बदौलत कंगारू टीम 383 रन तक पहुंचने में सफल हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए एबोट और रबाडा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी शुरू करते हुए डीन एल्गर (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया. स्टीफन कुक और हाशिम अमला ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर स्थिति काफी हद तक स्थिति संभाल ली. अमला (45) के रूप में दूसरा विकेट गिरते ही दक्षिण अफ्रीका के आगे के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते गए. एक छोर से कुक यह विकेट पतन देखते रहे. डुमिनी (26) , बावुमा (21),एबोट (0)और पहली पारी के शतकवीर कप्तान फाफ डुप्लेसिस (12) बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. स्टंप्स के समय कुक 81 और क्विंटन डिकॉक बिना कोई रन बनाए नाबाद थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नाथन लायन ने तीन और मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियाvs दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टेस्ट, उस्मान ख्वाजा, दबाव, AUSvsSA, Third Test, Usman Khawaja