श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| 10 के बाद 72/2 बांग्लादेश|

9.5 ओवर (1 रन) एक और ओवर थ्रो!! एक बार फिर से चमिका ने इस गेंद को पकड़ते हुए बल्लेबाज़ की ओर थ्रो कर दिया| गेंद जाकर स्टम्प्स से टकराई और थर्ड मैन की ओर गई जहाँ फील्डर ने एक शानदार डाईव लगाते हुए चौका रोक दिया| वरना मुफ्त की बाउंड्री मिल जाती| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गया थ ये शॉट जिसके बाद इतना सबकुछ हुआ|


9.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| फील्डर जबतक गेंद को उठाते इधर सिंगल चुरा लिया गया|

9.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

9.2 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|

9.1 ओवर (2 रन) लीडिंग एज लेकिन दो रन मिल पायेगा| लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन एज लेकर थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद| फील्डर उसके पीछे भागे और दो रनों पर सीमित कर दिया|

8.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

8.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

8.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

8.2 ओवर (1 रन) स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

8.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

मुशफिकुर रहीम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

7.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! बड़ा विकेट चामिका करुणारत्ने के खाते में गया| इन फॉर्म बल्लेबाज़ शाकिब 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| अब यहाँ से श्रीलंकाई टीम मुकाबले में ऊपर आती हुई| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को शाकिब हटकर मारने गए| गेंद की लाइन और लेंथ से पूरी तरह से चकमा खा गए और बॉल जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई और बूम| ये काफी मज़ा आया देखकर| इस तरह की गेंदबाजी काफी कम देखने को मिलती है| 56/2 बांग्लादेश| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: WICKET! Shakib Al Hasan b Chamika Karunaratne 10 (7b, 2x4, 0x6). BAN 56/2 (7.4 Ov). CRR: 7.3

7.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल को यहाँ पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| सीधा फील्डर की तरफ गई|

7.2 ओवर (1 रन) इस गेंद पर सिंगल आता हुआ, बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और रन हासिल हुआ|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.6 ओवर (4 रन) एक और चौका! 14 रनों का बड़ा ओवर हुआ समाप्त| खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई| 55/1 बांग्लादेश| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Shakib Al Hasan hits Charith Asalanka for a 4! BAN 55/1 (7.0 Ov). CRR: 7.86

6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

6.4 ओवर (1 रन) आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

6.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली गेंद पर शाकिब ने चौका लगाया तो दूसरी गेंद पर मोहम्मद नईम ने भी बाउंड्री जड़ा| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अच्छा कट शॉट खेला! पॉइंट की ओर गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Mohammad Naim hits Charith Asalanka for a 4! BAN 50/1 (6.3 Ov). CRR: 7.69

6.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर आते ही शाकिब ने लगाया बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: Shakib Al Hasan hits Charith Asalanka for a 4! BAN 45/1 (6.1 Ov). CRR: 7.3

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|

शाकिब अल हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट दसुन शनाका बोल्ड लहिरू कुमारा| ओह!!! ये क्या, बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ आपस में टकरा गए, ये नहीं होना चाहिए, आपने ओउट कर दिया आप बल्लेबाज़ को जाने दें| इस तरह की हारकर इस स्टेज पर बेहद ग़लत बात है| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को रूम बनाकर कवर्स के ऊपर से मारने का प्रयास किया| संपर्क बढ़िया नहीं हुआ और सीधा मिड ऑफ़ फेल्डर के हाथों में चली गई गेंद| लेकिन इसी दौरान जब बल्लेबाज़ पवेलियन जा रहे थे तब उनके और गेंदबाज़ के बीच कुछ कहा सुनी हुई जो धक्का मुक्की में बदल गई| अम्पायर ने बीच बचाव किया| 40/1 बांग्लादेश| श्रीलंका vs बांग्लादेश: Super 12 - Match 15: WICKET! Liton Das c Dasun Shanaka b Lahiru Kumara 16 (16b, 2x4, 0x6). BAN 40/1 (5.5 Ov). CRR: 6.86

5.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! अच्छा कॉल लिटन दास का और कीपर के आगे से सिंगल चुरा लिया| धीमी गति से इस गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया था| ड्राइव लगाया, बाहरी किनारा लेकर कीपर की तरफ लुघड़ते हुए गई गेंद| इस बीच बल्लेबाजों ने रन भाग लिया|

5.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर लेंथ बॉल, बल्लेबाज़ के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था| कीपर तक गई बॉल| कोई रन नहीं हुआ|

मोहम्मद नईम बल्ले को बदलते हुए...

5.2 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) बेमिसाल कवर्स ड्राइव ऐसा लगा विराट कोहली ने ये शॉट लगाया हो लेकिन फील्डिंग उससे भी बेहतरीन| मिड ऑफ़ फील्डर ने अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर इस गेंद को रोक दिया, एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट