
9.5 ओवर (1 रन) पंच किया गेंद को कवर्स की तरफ एक रन के लिए|
9.4 ओवर (0 रन) ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया रिव्यू, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली हुई लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ गाइड करने गए लेकिन चूके और गेंद गई कीपर के हाथों में, हुई कैच की अपील, अंपायर ने नकारी, ऑस्ट्रेलिया ने लिया रिव्यू लेकिन हुए असफल|
9.3 ओवर (4 रन) चौका!! करारा पुल शॉट, गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल किया और गेंद और बल्ले का संपकर इतना अच्छा के गेंद गई सीमा रेखा पार चार रनों के लिए|
9.2 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को पुल किया मिड विकेट की तरफ और दो रन लेने में हुए कामयाब|
9.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन में डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और पूरा किया रन|
8.6 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया गेंद गई दीप मिड विकेट फील्डर के बाई ओर से कोई मौका नही बन पाया फील्डर के पास गेंद को रोकने का बाउंड्री लाइन के बाहर गई बॉल|
8.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन नही बन पाया|
8.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की तरफ खेला 1 रन मिला|
8.3 ओवर (5 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की दिशा में पुश किया तेज़ी के साथ अपना 1 रन पूरा किया मिड ऑन के फील्डर ने ओवरथोरो किया गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर गई 4 रन और मिला 5 रन आया इस गेंद से|
8.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया 2 रन लेने में हुए कामयाब|
8.1 ओवर (6 रन) छक्का !!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पहले ही जाच लिया और मिड ऑफ के ऊपर से शानदार शॉट खेला मिड ऑफ फील्डर उसे देखते ही रहे गेंद गई दर्शको के बिच में पगले ही गेंद पर आय छक्का|
7.6 ओवर (1 रन) फ्लिक किया गेंद को स्क्वेअर लेग की तरफ एक रन के लिए|
7.5 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को पुल किया और आसानी से दो रन लेने में हुए कामयाब|
7.4 ओवर (0 रन) हलके हाथों से गेंद को मोड़ा नहीं ले सके रन|
7.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन में डाली हुई गेंद को फ्लिक करके पूरा किया रन|
7.2 ओवर (4 रन) चौका!! पैड्स की लाइन में डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और गेंद गई स्क्वेअर लेग बाउंडरो पार चार रनों के लिए|
7.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन में डाली हुई लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने किया डिफेंड|
6.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ 1 रन मिला|
6.5 ओवर (4 रन) चौका !!!! मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव करने गए बल्ले का इनसाइड एज लगा कीपर के दाई तरफ से गेंद गोली की रफ़्तार में गई गेंद बाउंड्री लाइन पर थर्ड मन के फील्डर के पासा कोई मौका नही बन पाया गेंद को रोकने का|
6.4 ओवर (4 रन) चौका !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया मिड विकेट की दिशा में गई गेंद फील्डर ने अपने दाई तरफ डाईव लगया पर गेंद को रन को रोकने में हुए नक्म्याब गेंद गई सीमा रेखा के बहार मिला चौका|
6.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ 1 रन मिल पाया||
6.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया गैप में गई गेंद 1 रन मिला|
6.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुश किया 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
5.6 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया और निकाला रन|
5.5 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया सीधा मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ, नहीं ले सके रन|
5.4 ओवर (0 रन) फिर के बाद गेंद ने लिया बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकिन इस बार पैड्स पर लगी गेंद|
5.3 ओवर (4 रन) चौका!! फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद गई फाइन लेग बाउंडरी पार चार रनों के लिए|
5.2 ओवर (4 रन) चौका!! शॉर्ट पिच गेंद का किया इस्तेमाल और बल्लेबाज़ ने जड़ दिया गेंद को सीधा मिड विकेट बाउंडर पार, शान्दार्र पुल खेलते है करुणारतने|
5.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन में डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने किया डिफेंड|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) फ्रंटफूट पर आकर गेंद को सीधा खेला गेंदबाज़ की तरफ|