श्रीलंका के कप्तान एजेंलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम स्टार बल्लेबाज माहेला जयवर्धने को उनके आखिरी मैचों में जीत दर्ज करके शानदार विदाई देना चाहता है।
जयवर्धने ने घोषणा की है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की शृंखला और फिर पाकिस्तान के खिलाफ छह से 18 अगस्त के बीच दो मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
मैथ्यूज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हमें टीम में उन जैसे खिलाड़ी की जरूरत है, लेकिन उन्होंने (जयवर्धने) ने संन्यास लेने का फैसला किया है। यदि हम चारों टेस्ट मैच जीतकर उन्हें शानदार विदाई दे सकते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा।
उन्होंने कहा, पिछले कई वर्षों से वह टीम के लिए अहम भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं। टीम में उनका योगदान अविश्वसनीय है। इसलिए उनकी जगह भरना मुश्किल होगा। लेकिन भविष्य में इसका सामना करना चुनौती होगी। नए खिलाड़ियों को यह चुनौती स्वीकार करके अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं