विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2019

श्रीलंका बोर्ड ने कहा-पाकिस्तान दौरे से पहले आतंकी हमले की चेतावनी मिली, सुरक्षा की फिर से समीक्षा करेंगे

श्रीलंका बोर्ड ने कहा-पाकिस्तान दौरे से पहले आतंकी हमले की चेतावनी मिली, सुरक्षा की फिर से समीक्षा करेंगे
प्रतीकात्मक फोटो

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने कहा है कि उसे चेतावनी मिली है कि उसकी राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान के आगामी दौरे के दौरान आतंकी हमले का निशाना बन सकती है. बोर्ड ने कहा है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें ‘स्थिति का पुन: आकलन' करने की सलाह दी है क्योंकि सीमित ओवरों के छह मैचों के दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम के खिलाफ संभावित आतंकी हमले की विश्वसनीय सूचना मिली है. क्रिकेट बोर्ड ने दौरा रद्द नहीं किया है लेकिन कहा कि श्रीलंका सरकार के प्राधिकरण से सुरक्षा स्थिति का पुन: आकलन कराया जाएगा. गौरतलब है कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) मार्च 2009 में भी पाकिस्तान के लाहौर में टेस्ट मैच के दौरान आतंकी हमले का शिकार हो गई थी. आतंकियों ने श्रीलंका की टीम बस पर गोलियां बरसाई थी जिसमें टीम के छह खिलाड़ी घायल हो गए थे जबकि छह पुलिसकर्मी और दो नागरिक मारे गए थे.

हार्दिक पंड्या ने 'बिग ब्रदर' क्रुणाल का बनाया मजाक तो यूं मिला करारा जवाब, देखें VIDEO

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) सहित दस सीनियर खिलाड़ी पहले ही सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के आगामी दौरे से हट गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 27 सितंबर को शुरू हो रही तीन टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए दो टीमों की घोषणा करने के कुछ देर बाद यह बयान जारी किया है. वर्ष 2009 में हुए इस हमले के बाद श्रीलंका टीम ने कभी भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, धनंजया डी सिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला सहित श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने 27 सितंबर से शुरू होने वाले दौरे से खुद को अलग कर लिया है.

श्रीलंका की वनडे टीम: लाहिरु तिरिमाने (कप्तान), दनुष्का गुणतिलका, सदीरा समरविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, मिनोद भानुका, एंजेलो परेरा, वानिंदु हसरंगा, लक्षन सदाकन, नुवान प्रदीप, इसुरु उडाना, कासुन राजिता, लाहिरु कुमारा.

टी20 टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणतिलका, सदीरा समरविक्रमा, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, भानुका राजपक्षा, मिनोद भानुका, लाहिरु मादुशंका, वानिंदु हसरंगा, लक्षन सदाकन, नुवान प्रदीप, इसुरु उडाना, कासुन राजिता, लाहिरु कुमारा. (इनपुट :IANS)

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com