विज्ञापन
2 years ago

SRH vs RRआईपीएल 2023 के आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए  दिन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के विशाल अंतर से धोकर विजयी आगाज किया. वास्तव में मैच का परिणाम बहुत हद तक पहली पाली में राजस्थान के 203 के स्कोर और हैदराबाद की बैटिंग को देखते हुए ही तय हो गया था. और अगर इस पर कोई कसर बाकी बची थी, तो वह लेफ्टी पेसर ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाकर पूरी कर दी. बोल्ट ने हैदराबाद को ऐसे जोर के झटके दिए कि इससे वह पूरी पारी के दौरान कभी उबर ही नहीं सके. कुछ देर विकेट पर टिककर मयंक अग्रवाल (27) रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर उसके और बल्लेबाज जैसे हैरी ब्रूक (0), वॉशिंगटन सुंदर (1) और ग्लेन फिलिप्स (8) सस्ते में लौट गए, तो उसका स्कोर 10वें ओवर में 5 विकेट पर 48 रन हो गया. यहां से बस यही बाकी देखना बचा था कि हैदराबाद कितनी जल्द सिमटता है. अच्छी बात यह रही कि उसके बल्लेबाजों ने पूरे कोटे के 20 ओवर खेले. इसके पीछे अब्दुल  समद (नाबाद 32), आदिल राशिद (18) और उमरान मलिक (नाबाद 19) जिम्मेदार रहे. हैदराबाद इससे कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 131 तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन जीत से कोसों दूर रह गया. आतिशी अर्द्धशतक बनाने वाले जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

आईपीएल 2023 हैदराबाद vs राजस्थान, स्कोरबोर्ड

इससे पहले हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स ने उसके सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा. राजस्थान के दोनों ओपनरों जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ने ऐसी शुरुआत दी कि हैदराबादी बॉलरों के होश फाख्ता हो गए. इन दोनों ने मिलकर 5.5 ओवरों में ही 85 रन जोड़ डाले. बटलर आउट हुए, तो उनके बाद जयसवाल (54 रन, 37 गेंद, 9 चौके) ने भी अर्द्धशतक जड़ा, तो उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान संजू सैमसन (55 रन, 32 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने बटलर के असर को किसी भी तरह से कम नहीं होने दिया, विकेट गिरते रहे, लेकिन रन आते रहे. और जब निचले क्रम में सिमरोन हेटमायर (नाबाद 22 रन, 16 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) ने उपयोगी हाथ दिखाए, तो राजस्थान कोटे के 20 ओवरों में 5 विकेट ओखोकर 203 का आंकड़ा छूने में सफल रहा.अफगानी लेफ्टी पेसर फजलहक फारुकी और टी. नटराजन ने दो-दो और स्पीडस्टर उमरान मलिक ने एक विकेट लिया. मैच में खेलीं  XI इस प्रकार रहीं:

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी

IPL 2023 Live Score and Latest Updates Between Sunrisers Hyderabad and Rajasthan Royals, straight from Rajiv Gandhi International Stadium and Hyderabad 


 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान जीत गया
राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों के विशाल अंतर से धोया
SRH vs RR Live Score: भुवी आउट
17.5: चहल ने चटकाया चौथा विकेट, हैदराबाद की हार तय. भुवनेश्वर कुमार बोल्ड हो गए...बनाए 6 रन
SRH vs RR Live Score: आदिल राशिद आउट
13.6: हैदराबाद चला हार की ओर, गंवा दिया सातवां विकेट, बढ़ते दबाव में आगे निकलकर चहल के खिलाफ शॉट  खेलने की कोशिश..आदिल राशिद चूके..स्टंप कर दिया संजू ने..18 रन, 13 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Live: नवदीप सैनी का महंग ओवर
12.6: अपना पहला और पारी का 13वां ओवल लेकर आए नवदीप सैनी....राजस्थान की बसंत ऋतु चल रही है मैच में. .फिर भी ओवर में 12 रन खा गए..

SRH vs RR Live Score: अग्रवाल आउट
10.6: चहल से पार नहीं पा सके मयंक, हैदराबाद का छठा विकेट गिर गया. रूम बनाकर इन-साइड-आउट उड़ाने की कोशिश..लांग-ऑफ को नहीं भेद सके अग्रवाल..बटलर के हाथों लपके गए..27 रन, 23 गेंद, 3 चौके
SRH vs RR Live Score: फिलिप्स आउट
9.3: अश्विन ने दिलायी राजस्थान को पांचवी सफलता, फिलिप्स बना सके सिर्फ 8 रन. फिलिप्स ने प्रचंड ड्राइव खेलने की कोशिश की..शॉट सीधा एक्स्ट्रा-कवर के हाथ में...8 रन
SRH vs RR Live Score: सुंदर गए
वॉशिंगटन सुंदर 1 ही रन बना सके, हैदराबाद को चौथा झटका. सुदंर ने रूम बनाकर शॉट खेलने की कोशिश की..स्वीट पार्ट पर न लगकर बैट के निचले हिस्से से टकरायी..और मिडऑफ पर हेटमायर को आसान कैच दे बैठे..1 रन
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद को तीसरी कामयाबी
 6.6: चहल ने ब्रूक को चलता किया, हैदराबाद को तीसरा झटका. हैरी ब्रूक ने जगह बनाकर बैकफुट से शॉट खेलने की कोशिश की..वास्तव में वह आगे की गेंद को पीछे खेल गए..शॉट खेलने के  लिए जगह नहीं थी..और न ही सही पोजीशन मे थे ब्रूक...बोल्ड हो गए..13 रन, 21 गेंद, 1 चौका
SRH vs RR Live Score: होल्डर का बढ़िया ओवर
3.6: विंडीज ऑलराउंडर का यह पहला ओवर रहा.  और खासा बढ़िया ओवर..सिर्फ 5 रन दिए होल्डर ने...
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद को एक और झटका
 0.5: बोल्ट ने 5  गेंदों के भीतर दिए हैदराबाद को 2 बड़े झटके, राहुल त्रिपाठी का भी खाता नहीं खुला. बोल्ट के खिलाफ त्रिपाठी का जगह बनाकर थर्डमैन की ओर से दिशा देने की कोशिश...गेंद ने बाहरी किनारा लिया..और होल्डर ने स्लिप में अपनी बायीं तरफ गोता लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ लिया...बत्तख !!
Live Cricket Score: हैदराबाद को पहला झटका
0.3: हैदराबाद को पहले ही ओवर में लगा झटका, अभिषेक शर्मा खाता भी नहीं खोल सके, अभिषेक ने जगह बनाने की कोशिश की, तो बोल्ट ने वहीं टप्पा रखते हुए तीखी यॉर्कर फेंकी. बोल्ड हो गए..बत्तख !
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद की बैटिंग शुरू
 हैदराबाद ने शुरू किया 204 रनोें का पीछा, अभिषेक और मयंक क्रीज पर
SRH vs RR Live Score: खत्म राजस्थान की पारी
राजस्थान ने हैदराबाद के सामने रखा 204 रनों का टारगेट, टॉप 3 बल्लेबाजों के अर्द्धशतक
SRH vs RR Live Score: सैमसन आउट
18.3: संजू सैमसन 55 रन बनाकर लौटे, राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा, नटराजन की गेंद पर बड़ा प्रहार लगाने की कोशिश, डीप मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा े के हाथों लपके गए...55 रन, 32 गेंद, 3 चौके, 4 छ्क्के
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: हेटमायर का छक्का
17.3: डीपस्कवॉयर लेग के ऊपर से भुवनेश्वर कुमार को टांग दिया लेफ्टी बल्लेबाज ने..छ्क्का
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Live: चौथा विकेट गिर गया
16.1: रियान पराग 7 रन बनाकर आउट, राजस्थान का चौथा विकेट गिरा. नटराज को पुल करने की कोशिश..टॉप ऐज लेकर हवा में..शॉर्ट-थर्डमैन पर गेंद फारुकी के हाथों में...7 ही रन बना सके
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Live: राशिद का महंगा ओवर
15.6: एक छक्का सैमसन ने राशिद को जड़ा ..और ओवर से बटोरे 10 रन..राजस्थान 170/3
SRH vs RR Live Score: क्या गेंद है उमरान की!
 14.1: देवदत्त पडिक्कल 2 रन बनाकर आउट, उमरान मलिक को पहली सफलता, मलिक की तेज गेंद..और पडिक्कल ने खड़े-खड़े खेलने की कोशिश की..पैर ही नहीं चले..बोल्ड हो गए..2 रन
SRH vs RR Live Score: जयसवाल आउट हो गए
12.3: राजजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, जसवाल 54 रन बनाकर लौटे. अफगानी लेफ्टी पेसर फारुकी को पुल करने की कोशिश..डीप मिडविकेट पर लपके गे..37 गेंदों पर 53 रन,9 चौके


SRH vs RR Live Score: जयसवाल का पचासा
 11.5: यशस्वी जयसवाल ने 33 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक, वॉशिंगटन सुदंर की गेंद पर सिंगल लेकर जयसवाल ने अर्द्धशतक जड़ दिया.
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: महंगे उमरान मलिक
9.6: एक चौका खाया...एक छ्क्का उमरान मलिक ने..ओवर में दिए 12 रन....
Live Cricket Score: आदिल राशिद का बढ़िया ओवर
8.6: इस ओवर में राशिद ने सिर्फ 5 ही रन दिए...राजस्थान 110/1
IPL Live Score: जोस बटलर आउट
IPL Live Score: फजलहक फारूकी  ने जोस बटलर को बोल्ड कर राजस्थान को पहला झटका दिया है. बटलर 22 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए.

राजस्थान 85/1 (6 ओवर)
IPL Live: जोस बटलर का धमाका, 50 गेंद पर अर्धशतक
IPL Live: जोस बटलर का धमाका, 50 गेंद पर जमाया अर्धशतक, यह उनके IPL करियर का 16वां अर्धशतक है. 
IPL Live: बटलर और जायसवाल की धमाकेदार बल्लेबाजी
IPL Live: बटलर और जायसवाल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है. दोनों ने 4 ओवर में ही 56 रन जोड़ लिए हैं. 

राजस्थान 56/0 (4.0 ओवर)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com