
Abhishek Sharma & Travis Head powerful record: कहानी सिर्फ पिछले सीजन में ही शुरू की थी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड ने, लेकिन दोनों ने मिलकर वह इतिहास लिख डाला, जो पिछले 16 साल में कोई भी ओपनिंग जोड़ी नहीं कर सकी थी. एक ही सीजन में दोनों ने मिलकर हैदराबाद पावर-प्ले का बादशाह बना दिया. और यह हम नहीं, बल्कि 'पावरफुल आकंड़े' खुद-ब-खुद बोल रहे हैं. और जिस तरह उन्होंने राजस्थान के खिलाफ (SRH vs RR) के खिलाफ पहले मैच में तीन ही ओवर में 45 रन जोड़े, उसने साफ-साफ बता दिया कि यह पावरफुल आंकड़ा इस सीजन में और ऊपर जाएगा.
यह भी पढ़ें:
पावर-प्ले का बादशाह है हैदराबाद
पिछले साल हेड और अभिषेक ने मिलकर टी20 में ओपनिंग जोड़ी को लेकर मानो नई इबारत लिख दी. इनकी आतिशी बल्लेबाजी का नतीजा यह हुआ की एक ही सीजन में हैदराबाद ने पावर-प्ले में आईपीएल इतिहास के तीन सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिए. आप इन पर नजर दौड़ा लें:-
रन मैच सीजन
125/0 SRH vs DC 2024
107/0 SRH vs LSG 2017
91/1 SRH vs RR 2025
आईपीएल के 17 साल के इतिहास के पावर-प्ले (शुरुआती 6 सबसे बडे़ स्कोर) में दो हैदराबाद ने पिछले साल ही बना दिए थे. ये दोनों ही आंकड़े सौ के ऊपर थे. और इसकी भी सबसे खास बात यह थी कि अभिषेक और ट्रेविस हेड ने ही विरोधी बॉलरों की सुतली खोल दी. मतलब हैदरबाद ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. कुल मिलाकर छह सबसे बड़े स्कोरो में हैदराबाद ने तीन पर कारनामे को अंजाम दिया है और दूसरी टीम दो बार भी ऐसा नहीं कर सकी. बाकी टीमों पर भी नजर दौड़ा लें:-
रन मैच सीजन
105/2 KKR vs RCB 2017
100/2 CSK vs PBKS 2014
93/1 PBKS vs KRR 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं