
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में परिणाम से अलग जो शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ, उसमे पूरा क्रिकेट जगत बह गया! बल्लेबाजी का ऐसा तूफान देखने को मिला, जिसने भी देखा, वह सन्न रह गया. और यह तूफान निकला सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बल्ले से. अभिषेक ने सिर्फ 40 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर पंजाब किंग्स के चाहने वालों के होश उड़ा दिए. और जैसे ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने युजवेंद्र चहल के फेंके 13वें ओर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर शतक पूरा किया, तो अभिषेक ने खास स्टाइल में शतक का जश्न मनाया. दरअसल शतक पूरा करने के बाद अभिषेक ने एक 'लिखी स्लिप' निकालकर दर्शकों की ओर दिखाया, तो यह बहुत ही उत्सुकता का विषय बन गया कि आखिर इस स्लिप पर क्या खास लिखा है.
किसी ने कुछ अनुमान लगाया, तो किसी ने कुछ. कोई कह रहा था कि इस पर किसी व्यक्ति विशेष के लिए खास संदेश लिखा हुआ है, तो कोई अंदाजा लगा रहा था कि यह मैसेज उनकी गर्लफ्रेंड के लिए है, लेकिन जैसे ही कैमरे ने लिखावट पर क्लोज फोकस किया, तो साफ हो गया. दरअसल इस व्हाइट स्लिप पर लिा था, 'दिस वन इज फॉर ओरेंज आर्मी.' दरअसल ऑरेंज आर्मी हैदराबाद के प्रशंसकों को ऑरेन्ज आर्मी के नाम से जाना जाता है. और अभिषेक ने अपने शतक को इन्हीं खास फैन क्लब को समर्पित कर दिया. और देखते ही देखते उनकी यह स्टाइल सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई.
जब अभिषेक ने जेब से स्लिप निकाली, तो फैंस ने इस बारे ममें अलग-अलग अनुमान लगाना शुरू कर दिया. किसी की भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था
What an innings Abhishek sharma Like this tweet and I will give you 1000 Rupees #SRHvsPBKS pic.twitter.com/UtjhydyEHc
— Ashish (@Ashish2____) April 12, 2025
पंजाब के कप्तान भी खुद को स्लिप पर लिखे पढ़ने से नहीं रोक सके कि आखिर इस पर लिखा क्या है. अय्यर ने नजदीक से पढ़कर देखा
Shreyas Iyer couldn't resist reading what Abhishek Sharma has written. 🤣#SRHvsPBKS pic.twitter.com/5Ow03HBEye
— Adhe_Magiccu (@Adhe_magiccu) April 12, 2025
और फिर जल्द ही स्लिप पर लिखा मैसेज साफ हो गया कि अभिषेक का संदेश किसके लिए था
This is for Orange Army 🧡
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 12, 2025
Abhishek Sharma dedicates his century to SRH fans 🤘👑#SRHvsPBKS | #abhisheksharma pic.twitter.com/CpIuBOPYEU
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं