विज्ञापन
This Article is From May 24, 2013

स्पॉट फिक्सिंग : चंदीला की संपत्तियों की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

स्पॉट फिक्सिंग : चंदीला की संपत्तियों की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अजित चंदीला ने दो साल में फरीदाबाद से लेकर मुंबई तक कई संपत्तियां खरीदीं। कुछ दिन पहले पुलिस की टीम ने छापेमारी में चंदीला की बुआ के घर रखे गए उसके किट बैग से 20 लाख रुपये बरामद किए थे।
नई दिल्ली: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण मामले में दिल्ली पुलिस कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है। फिलहाल पुलिस राजस्थान रॉयल्स टीम के गिरफ्तार खिलाड़ी अजित चंदीला की संपत्तियों की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चंदीला ने पिछले दो साल में फरीदाबाद से लेकर मुंबई तक कई संपत्तियां खरीदीं। कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी में चंदीला की बुआ के घर रखे गए उसके किट बैग से 20 लाख रुपये बरामद किए थे। इसके बाद से पुलिस चंदीला को ही फिक्सिंग का अहम किरदार बता रही है।

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि पिछले वर्ष आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के लिए अजित चंदीला को कथित रूप से 12 लाख रुपये का भुगतान किया गया, लेकिन मैचों में हेरफेर करने का प्रयास विफल रहा, क्योंकि वह ज्यादा मैच नहीं खेल सका।
 तय सौदे के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण कथित सटोरिये सुनील भाटिया द्वारा धन लौटाने का दबाव बनाने के बाद चंदीला ने चार-चार लाख रुपये के तीन चेक दिए, जिनमें से दो बाउंस हो गए।

इस पूरे  मामले में दिल्ली पुलिस को कई सुराग मिले हैं, जिन्हें वह ठोस सबूतों में बदलने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने पांच सटोरियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पॉट फिक्सिंग, श्रीसंत, अजित चंदीला, अंकित चव्हाण, Spot Fixing, Sreesanth, Ajit Chandila, Ankit Chavan