
44.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
44.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
44.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
44.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
44.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
44.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
43.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया| अफ्रीका टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 18 रन चाहिए|
43.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
43.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मार्करम के बल्ले से आता हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला, गैप में गई बॉल मिला चार रन|
43.3 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
43.2 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में आया एक अतरिक्त रन!! ऑफ साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, जिसके बाद बल्लेबाज़ रन लेना चाहते थे| लेकिन फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया, गेंद स्टंप को लगकर लॉन्ग ऑन गई जहाँ से एक रन मिला|
43.1 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेला और 2 रन ले लिया|
42.6 ओवर (2 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर 2 रन ले लिया|
42.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
42.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
42.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
42.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
42.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
41.6 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
41.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
41.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
41.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
41.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
41.1 ओवर (2 रन) हलके हाथों से कवर्स की दिशा में गेंद को खेला| जैसे ही गैप देखा जहाँ से दो रन हासिल हो गया|
40.6 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
40.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
40.4 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
40.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
40.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, एक रन के लिए|
40.1 ओवर (0 रन) तेज़ गति से डाली गई गेंद को खेलने गए लेकिन बीट हो गए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
44.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं मिला| अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों पर 16 रन चाहिए|