विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

AUSvsSA : ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीका में होगी कड़ी चुनौती

AUSvsSA : ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीका में होगी कड़ी चुनौती
फाइल फोटो
सेंचुरियन: ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व तेज गेंदबाजों की शुक्रवार से सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान कड़ी परीक्षा होगी. दुनिया की शीर्ष एकदिवसीय टीम जब चौथी रैंकिंग की प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेगी तो अपने शीर्ष स्तरीय तेज गेंदबाजों की बैटरी के बिना होगी.

मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को आराम दिया गया है जबकि नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिनसन, पैट कमिन्स, जेम्स फॉकनर और पीटर सिडल चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं. दौरा करने वाली टीम में तीन नए तेज गेंदबाज डेनियल वोराल, क्रिस ट्रेमेन और जो मेनी शामिल हैं. टीम में एकमात्र अनुभवी गेंदबाज जान हेस्टिंग्स, स्काट बोलैंड, आलराउंडर मिशेल मार्श हैं.

ऑस्ट्रेलिया के अहम गेंदबाज 24 वर्षीय लेग स्पिनर एडम जम्पा हो सकते हैं जिन्होंने फरवरी में पदार्पण किया था और 13 मैचों में 25 विकेट झटके हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के छोटे मैदान और सेंचुरियन व जोहान्सबर्ग में हवा उनके कौशल के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है.

अनुभव की कमी को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए यह बात खुशी की होगी कि दुनिया के नंबर एक रैंकिंग के वनडे बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कोहनी की सर्जरी करा रहे हैं और वह वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में नहीं खेलेंगे.

फिर भी दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी लाइन अप काफी मजबूत है जिसमें क्विंटन डिकॉक, हाशिम अमला और कार्यवाहक कप्तान फॉफ डु प्लेसी शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रीय टीम में कम से कम दो अश्वेत अफ्रीकी क्रिकेटरों को शामिल करने की नीति बनाई है. 16 खिलाड़ियों की टीम में तीन अश्वेत अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो राबाडा, बाएं हाथ के स्पिनर आरोन फांगिसो और आल राउंडर एंडिले फेहलुकवायो को शामिल किया है.

टीम इस प्रकार है :
दक्षिण अफ्रीका :
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), कायल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहारडियन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, वायने पार्नेल, आरोन फांगिसो, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो राबाडा, रिली रोसोउ, तबरेज शमसी, डेल स्टेन और इमरान ताहिर.

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), जार्ज बेली, स्काट बोलैंड, आरोन फिंच, जान हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, जोए मेनी, क्रिस ट्रेमेन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, डेनियल वोराल, एडम जम्पा.

कार्यक्रम इस प्रकार है: 30 सितंबर सेंचुरियन, दो अक्टूबर जोहान्सबर्ग, पांच अक्टूबर डरबन, नौ अक्टूबर पोर्ट एलिजाबेथ, 12 अक्टूबर केप टाउन.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
AUSvsSA : ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीका में होगी कड़ी चुनौती
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com