विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2023

विश्व क्रिकेट को मिला भारी-भरकम गेंदबाज, बल्लेबाज को खड़े-खड़े कर देता है बोल्ड, CSK के लिए IPL में मचाएगा गदर, Video

Sisanda Magala CSK IPL: विश्व क्रिकेट में एक नए तेज गेंदबाज का आगमन हो चुका है. वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला हैं.

विश्व क्रिकेट को मिला भारी-भरकम गेंदबाज, बल्लेबाज को खड़े-खड़े कर देता है बोल्ड, CSK के लिए IPL में मचाएगा गदर, Video
Sisanda Magala अब सीएसके के लिए खेलेंगे आईपीएल (IPL)

Sisanda Magala CSK IPL: विश्व क्रिकेट में एक नए तेज गेंदबाज का आगमन हो चुका है. वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला हैं. बता दें कि सिसांडा मगाला भारी भरकम गेंदबाज हैं और वो इस आईपीएल में सीएसके की टीम की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. दरअसल, नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सिसांडा (Sisanda Magala) ने भारी शरीर होने के बाद भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का जलवा दिखाया और 5 विकेट लेने में सफल रहे. सिसांडा अपनी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों को खड़े-खड़े बोल्ड करने में सफलता पाई. उनकी गेंदबाजी को देखकर फैन्स को मजा ही आ गया. 

'रोहित का कैच मैं लूंगा.' सिराज और कार्तिक आपस में टकरा गए, कोहली का माथा ठनक गया, Video

अब बस भारतीय क्रिकेट फैन्स Sisanda Magala को आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते हैं. सिसांडा मगाला अब आईपीएल खेलने के लिए भारत आएंगे और सीएसके की टीम के साथ जुड़ेंगे. अब देखना है कि इस भारी-भरकम शरीर वाले खिलाड़ी का जलवा आईपीएल में दिखता है या नहीं.

नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सिसांडा मगाला ने 4 बल्लेबाजों को बोल्ड कर पवेलियन पहुंचा दिया था. उनकी गेंदबाजी अब चर्चा का विषय बन गई है. बता दें कि साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज का वजन  70 किलो से भी ज्यादा है. Sisanda Magala ने अबतक 7 वनडे मैच में 14 विकेट और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा ओवरऑल 129 टी-20 मैच में इस साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने 63 विकेट लिए हैं. 

दरअसल, सिसांडा आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके थे. लेकिन काइल जैमीसन के चोटिल होने के कारण सीएसके ने सिसांडा को अपने टीम में शामिल किया है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com