विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

सौरव गांगुली ने कहा- 'इस समय शानदार फॉर्म में हैं राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ'

सौरव गांगुली ने कहा- 'इस समय शानदार फॉर्म में हैं राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ'
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में हैं. स्मिथ की कप्तानी में ही पुणे ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले मैच में रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई थी. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल थे.

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "वह इस समय अच्छी फॉर्म में हैं. वह अच्छे खिलाड़ी हैं और इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने अपनी क्लास का प्रदर्शन अलग-अलग प्रारुपों में बेहतरीन तरह से अपने खेल में बदलाव करते हुए दिया है."

स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को भारत ने हाल ही में खत्म हुई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया था. हालांकि इस श्रृंखला में स्मिथ ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और तीन शतकों की मदद से 499 रन बनाए थे जिसमें उनका औसत 71.28 था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: