
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे की तरह टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी चाहिए. रोहित भारत की टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और गांगुली का कहना है कि यह बहुत जरूरी है कि रोहित इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए विश्व कप के अपने शानदार फॉर्म को जारी रखें. वैसे सौरव गांगुली का यह सुझाव काफी जोखिम भरा है क्योंकि रोहित शर्मा ने टेस्ट में बमुश्किल ही टेस्ट में पारी की शुरुआत की है. और उनकी तकनीक भी लाल गेंद के सामने पारी की शुरुआत के लिए काफी संदिग्ध है.
"We could not look at the wicket as it was still covered. After looking at the pitch, it is more or less a choice between three quicks and a spinner or two quicks and two spinners," ~ Virat Kohli
— Rohit Sharma FC (@Ro45FC) August 21, 2019
So Guys ready to stay awake to see the show "Rohit Sharma"@ImRo45 #WIvIND pic.twitter.com/ijnpAca5Nf
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बोले, बाउंसर मुझे आक्रामक बल्लेबाजी के लिए प्रेरित करते हैं...
गांगुली ने एक अखबार में लिखा, "भारत को एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेना है कि वे रोहित को खिलाना चाहते हैं या रहाणे को. यह स्थिति दक्षिण अफ्रीका जैसी ही है. मेरा यह सुझाव होगा कि रोहित को विश्व कप के शानदार प्रदर्शन को जारी रखने का मौका दिया जाए और उसे सलामी बल्लेबाज की भूमिका दी जाए, जबकि रहाणे मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करने का काम जारी रखेंगे"
Rohit Sharma Will Become A Great Player In Test Format As Well – Shoaib Akhtar https://t.co/VndPE64GjO pic.twitter.com/ExsSZtJuzq
— Highlightstore (@Highlightstore1) August 22, 2019
यह भी पढ़ें: इन बहुत ही 'अहम सवालों' का संजय बांगड़ नहीं दे सके इंटरव्यू में ठोस जवाब
गांगुली ने टेस्ट टीम में पहले विकेटकीपर के रूप में युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को चुना. उन्होंने लिखा, "भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू टीम की संरचना होगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद पंत को रिद्धिमान साहा के ऊपर तवज्जो दी जानी चाहिए. हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में रवींद्र जडेजा को अवसर मिला है और वह एक उपयोगी बल्लेबाज एवं दूसरे स्पिनर साबित हो सकते हैं. टीम प्रबंधन का झुकाव भी इसी ओर लग रहा है."
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय सुन लीजिए.
गेंदबाजी में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार से ऊपर मोहम्मद शमी को तवज्जो दी. गांगुली ने लिखा, "इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के स्थान सुनिश्चित हैं और मैं टेस्ट क्रिकेट में बेहतर क्षमता के कारण शमी को भुवनेश्वर से अधिक पसंद करूंगा" गांगुली ने लिखा, "विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में पहले नंबर पर अनुभवी अश्विन होने चाहिए. यह जडेजा और अश्विन की पुरानी जोड़ी को वापस ले आएगी"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं