विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

जानें, टीम इंडिया के कोच बने 'जंबो' अनिल कुंबले के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...

जानें, टीम इंडिया के कोच बने 'जंबो' अनिल कुंबले के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
ये सारी तस्वीरें अनिल कुंबले के ट्विटर अकाउंट से ली गई हैं...
नई दिल्ली: 'हर सफल शुरुआत का एक हिस्सा चुनौती है, उसे आलिंगन कीजिए, स्वीकार कीजिए और उस पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहिए'  यह अनिल कुंबले का मानना है। मैकेनिकल इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले कुंबले ने लेग स्पिनर के रूप में पूरी दुनिया में नाम कमाया, भारत के सबसे शानदार गेंदबाज बने और अब टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में उनका चयन हुआ है। जिन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और लक्ष्मण के साथ खेलते हुए उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जितवाए, इन्हीं तीन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के कोच के रूप में कुंबले के नाम पर मुहर लगाई। इसके साथ ही 16 साल बाद कोई भारतीय टीम इंडिया का कोच बना है।
इस तस्वीर ने कुंबले का हौसला बढ़ाया...
अनिल कुंबले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि इस तस्वीर ने उन्हें आगे बढ़ने का मनोबल दिया। कुंबले लिखते हैं कि यह तस्वीर उनके दिल के करीब है। इस तस्वीर में कुंबले एक शील्ड और बल्ले के साथ बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने यह बल्ला शिवचरण लाल ट्रॉफी के दौरान जीता था।
इस तस्वीर को कुंबले ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है और इस तस्वीर को देखने के बाद कर्नाटक के तरफ से खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर राजेश कामथ ने भी लिखा कि वह कुंबले से यह बल्ला उधार लेकर प्रैक्टिस करते थे।

कुंबले के करियर का पहला विकेट
अनिल कुंबले का टेस्‍ट करियर 9 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर मैदान पर शुरू हुआ। उन्‍होंने करियर का पहला विकेट एलेन लैंब को आउट कर लिया।
 

इस मैच में कुंबले ने 60 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे। ये तीनों विकेट पहली पारी में लिए गए थे। दूसरे पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया। इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में भी कुंबले को तीन-तीन विकेट मिले और ये सारे ही विकेट उन्होंने पहली पारी में ही झटके।

अनिल कुंबले ने करियर के चौथे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट लेकर खुद पर भरोसा कायम किया। इस मैच की दूसरे पारी में कुंबले ने छह विकेट झटके थे। कुंबले पहले दस टेस्ट में तीन बार आठ विकेट लिए थे।

एक पारी में सारे दस विकेट का लेने का कारनामा
दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर 4 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में कुंबले ने कुल 14 विकेट लिए थे। यह उनके करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन था, जिसमें कुंबले ने पारी की सभी दस विकेट झटकने का गौरव हासिल किया।

शानदार फोटोग्राफर भी हैं अनिल कुंबले
क्रिकेट के बाद अगर कोई चीज कुंबले के दिल के करीब है, तो वह है फोटोग्राफी। वह एक अच्छे फोटोग्राफर भी है। कुंबले ने 17 साल की उम्र में ही फोटोग्राफी शुरू कर दी थी।
क्रिकेट के बाद वह अपना ज्यादातर समय फोटोग्राफी में ही बिताते है। कुंबले ने कई बेहतरीन तस्वीरें भी खीची हैं और फोटोग्राफी पर एक किताब भी लिखी है। 'वाइड एंगल' नाम की इस किताब में कुंबले ने अपनी खीचीं कई बेहतरीन तस्वीरें साझा की हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, क्रिकेट, टीम इंडिया के मुख्य कोच, Anil Kumble, Cricket, Team India's Head Coach
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com