विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

SL vs PAK: कैच ड्रॉप करने पर हसन अली को किया गया ट्रोल, तो यूजर्स ने बाबर आजम को भी लपेटे में लिया, जानिए क्यों..

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गाले में जारी दूसरे टेस्ट में पाक प्लेयर्स का लचर प्रदर्शन देख क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर निशाना बना रहे हैं. खराब बल्लेबाजी के अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस मैच में खराब फील्डिंग भी की है.

SL vs PAK: कैच ड्रॉप करने पर हसन अली को किया गया ट्रोल, तो यूजर्स ने बाबर आजम को भी लपेटे में लिया, जानिए क्यों..
Hasan Ali एक बार फिर हुए ट्रोलर्स का शिकार
नई दिल्ली:

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गाले में सीरीज (Sri Lanka Pakistan Series) का दूसरा टेस्ट मैच  खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में जीत हासिल करने वाली पाकिस्तानी टीम फिलहाल इस मैच में मुश्किल में नजर आ रही है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 378 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की और 231 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच के तीसरे दिन मेजबान श्रीलंकाई टीम अपनी दूसरी पारी (SL vs PAK Test) खेल रही है.

जारी मैच में पाकिस्तानी प्लेयर्स का लचर प्रदर्शन देख क्रिकेट फैंस उन्हें जमकर निशाना बना रहे हैं. खराब बल्लेबाजी के अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस मैच में कई कैच भी छोड़े है. मंगलवार को भी यहीं चीज दोहराई गई. ऑलराउंडर हसन अली (Hasan Ali) ने श्रीलंका का एक कैच छोड़कर टीम के मुश्किलों में कमी करने का कोई काम नहीं किया. इससे पहले बाबर आजम ने भी कैच ड्रॉप कर फैंस को निराश किया था.

श्रीलंकाई टीम फिलहाल 200 रन से ज्यादा की बढ़त बनाए हुए है और ऐसे में पाकिस्तानी प्लेयर्स की तरफ से खराब फील्डिंग पाकिस्तानी फैंस को बिल्कुल रास नहीं आई. क्रिकेट फैंस ने कैच ड्रॉप करने पर हसन अली को इंटरनेट पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

हसन अली के साथ साथ कप्तान बाबर आजम भी फैंस के गुस्से का शिकार हुए. ट्विटर यूजर्स ने उनकी पर हसन अली को दोस्ती की वजह से टीम में शामिल करने का इल्जाम लगाया.

कई यूजर्स ने हसन अली के पिछले आंकड़ो का हवाला देते हुए टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए. इसी के साथ इन दोनों खिलाड़ियों पर मीम्स की बारिश हो गई. मीम्स के अनुसार हसन अली अक्सर ऐसे गलतियां करते रहते हैं और एक बेहद खराब फील्डर हैं. 

नीरज चोपड़ा ने CWG 2022 से लिया नाम वापस, फेवरेट एथलीट के नहीं होने से फैंस का हो रहा ऐसा हाल 

* 'मुझे एहसास हुआ कि मैं कभी सहवाग या सचिन जैसा नहीं बन सकता था': पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा 

WI vs IND 3rd ODI: कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम वेस्टइंडीज की लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए सभी जानकारी 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: