
हेराथ ने गॉल टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूट को आउट कर गॉल मैदान पर 100वां टेस्ट विकेट लिया
हेराथ के अलावा मुरली और एंडरसन ही कर पाए हैं ऐसा
इस टेस्ट के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं हेराथ
That'swickets for Herath at Galle!
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) November 6, 2018
Rangana Herath become the third bowler to take 100 wickets at a venue after Murali (Galle, SSC and Kandy) and Anderson (Lord's). #SLvENG #ThankYouHerath pic.twitter.com/tXjMqDUZ1I
श्रीलंकाई क्रिकेट में एक और 'नगीना', कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर सबका ध्यान खींचा
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर मुरलीधरन ने गॉल, कैंडी और एसएससी कोलंबो में विकेटो का सैकड़ा पूरा किया था जबकि एंडरसन ने लॉर्डस के मैदान पर यह कीर्तिमान स्थापित किया. हेराथ के नाम इस मैच से पहले 92 टेस्ट में 430 विकेट हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 127 रन देकर 9 विकेट है. पारी में पांच या इससे अधिक विकेट उन्होंने 34 बार हासिल किए हैं. यही नहीं, 9 बार वे मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने 71 वनडे मैचों में 74 और 17 टी-20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं.
वीडियो: जब सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर खेला क्रिकेट
मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. एलिस्टेयर कुक की जगह टीम में शामिल हुए रोरी बर्न्स (9) सुरंगा लकमल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. लकमल ने अगली गेंद पर ही मोइन अली को बोल्ड कर दिया. 12 रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान रूट ने कीटन जेनिंग्स (46) के साथ 62 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को हेराथ ने रूट (35) को बोल्ड करके तोड़ा. रूट के पेवेलियन जाने के बाद दिलरुवान परेरा ने कीटन जेनिंग्स और बेन स्टोक्स (7) का विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. लंच के समय टीम 113 पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष करती नजर आ रही थी. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं