विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2023

सिक्सर किंग रोहित शर्मा ने इस बल्लेबाज को बताया अपनी प्रेरणा, भारतीय कप्तान बोले कि वह खुश होंगे

India vs Afghanistan, World Cup 2023: रोहित की आतिशी पारी के चर्चे अभी कई दिन और रहेंगे . इस पारी से कई रिकॉर्ड निकले, तो उन्होंने अपनी प्ररेणा का भी जिक्र किया

सिक्सर किंग रोहित शर्मा ने इस बल्लेबाज को बताया अपनी प्रेरणा, भारतीय कप्तान बोले कि वह खुश होंगे
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का क्रिस गेल का क्रिस गेल (Chris Gayle) का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit SDharm) ने कहा कि उन्हें इस सफर में खुद ‘यूनिवर्सल बॉस' से प्रेरणा ली है.  अफगानिस्तान के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर विश्व कप के मैच में रोहित ने 81 गेंद में 131 रन बनाए. उन्होंने पांच छक्के लगाकर तीनों प्रारूपों में 556 छक्के पूरे किए जो गेल से तीन ज्यादा है. रोहित ने 453 मैचों में यह आंकड़ा छुआ जो गेल से 30 मैच कम है. रोहित ने BCCI द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में कहा, ‘यूनिवर्सल बॉस तो यूनिवर्सल बॉस है. मैंने उनसे ही प्रेरणा ली है. इतने साल में हमने देखा है कि वह छक्के लगाने की मशीन है.'

उन्होंने कहा, ‘वह भी यही जर्सी ( नंबर 45 ) पहनता है. मुझे यकीन है कि वह खुश होगा क्योंकि 45 नंबर की जर्सी के नाम ही विश्व रिकॉर्ड है.' रोहित ने कहा कि छक्के लगाने की काबिलियत हासिल करने में काफी मेहनत लगी है. उन्होंने कहा, ‘जब मैने खेलना शुरू किया तो कभी सोचा नहीं था कि छक्के लगा सकूंगा.. इसके लिये काफी मेहनत की है और मुझे खुशी है कि वह रंग लाई.'

रोहित ने कहा, ‘मैं कभी संतुष्ट नहीं होता और मैं इस लय को कायम रखना चाहता हूं. मेरा फोकस उसी पर है. मेरे लिये यह खुशी का छोटा सा पल है.' उन्होंने कहा,‘यह विश्व कप है जिसका प्रारूप अलग है. नौ लीग मैच , सेमीफाइनल और फिर फाइनल. हमारे लिये यह महत्वपूर्ण है कि मैच दर मैच रणनीति बनायें.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: