शुभमन गिल ने शतक जमाकर एक साथ तोड़ा हाशिम अमला और बाबर आजम का रिकॉर्ड, ऐसा कमाल कर वनडे में मचाया तहलका

Shubman Gill Record: भारत की ओर से  शुभमन गिल (121 रन) जरूर बनाए लेकिन भारत को अंतिम सुपर फोर मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) से छह रन से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया

शुभमन गिल ने शतक जमाकर एक साथ तोड़ा हाशिम अमला और बाबर आजम का रिकॉर्ड, ऐसा कमाल कर वनडे में मचाया तहलका

Most runs after 32 ODI innings, गिल ने तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड

Shubman Gill Record: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से  शुभमन गिल (121 रन) जरूर बनाए लेकिन भारत को अंतिम सुपर फोर मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) से छह रन से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया. भले ही भारतीय टीम मैच नहीं जीत सकी लेकिन शुभमन गिल  (Shubman Gill) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल वनडे में 32 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने अबतक वनडे में 32 पारी खेलकर कुल 1712 रन बनाए हैं. ऐसा कर गिल ने हाशिम अमला के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हाशिम अमले ने 32 वनडे पारियों के बाद कुल 1650 रन बनाए थे. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 32 वनडे पारियों के बाद 1558 रन बनाए थे. 

करियर के पहले 32 वनडे पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
शुभमन गिल - 1712 रन
हाशिम अमला- 1650
बाबर आजम- 1558
रयान टेन डोशेट- 1519
जोनाथन ट्रोट-1510
इमाम-उल हक- 1493
श्रेयस अय्यर- 1428

बता दें  कि इस साल गिल वनडे में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साल 2023 में गिल ने अबतक 17 मैच खेले हैं इस दौरान कुल 1025 रन बनाने में सफलता हासिल की है. आशिफ खान इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. आशिफ खान ने अबतक 24 मैच में 934 रन बनाने का कमाल कर दिखाया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाने में सफल रहे थे. वहीं, भारतीय टीम की ओर से केवल गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की और 121 रन बनाने में सफल रहे. इसके अलावा 42 रन अक्षर पटेल ने बनाए थे. भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन ही बना सकी.वैसे, भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहले ही पहुंच गई थी. अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा.