
- भारतीय टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की
- कप्तान शुभमन गिल ने पत्रकार को ट्रोल कर अपना जवाब दिया
- भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए गिल ने उनकी निरंतरता का जिक्र किया
- तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा
Shubman Gill's perfect reply to the taunt of English journalist : एजबेस्टन में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने विदेशी धरती पर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल कर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. बता दें कि टेस्ट मैच से पहले एक अंग्रेजी पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस में एजबेस्टन में भारत के निराशाजनक इतिहास की ओर भी ध्यान दिलाते हुए कहा था कि टीम इस मैदान पर एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रही है. ऐसे में जब भारत ने इतिहास रचा तो कप्तान शुभमन गिल प्रेस कांफ्रेंस में आए और उन्होंने उस पत्रकार का मजाक उड़ाते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद जब गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, तो उनकी निगाहें उसी पत्रकार को खोज रही थी, जिसने प्री-मैच प्रेस मीट के दौरान उनके सामने कड़वे आंकड़े पेश किए थे. गिल ने मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को ट्रोल करते हुए कहा, "मैं अपने पसंदीदा पत्रकार को नहीं देख पा रहा हूं. वह कहां है? मैं उसे देखना चाहता था."
I asked the question… and Shubman roasted the British journalist with a smile 😎🔥
— Ankan Kar (@AnkanKar) July 6, 2025
Watch the full clip — this one's gold! 🧨#ENGvIND #ShubmanGill #PressConference pic.twitter.com/kCwv65TNTH
उन्होंने आगे कहा, "मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं इतिहास और आंकड़ों पर यकीन नहीं करता. पिछले 56 सालों में हमने 9 मैच खेले हैं.. अलग-अलग टीमें यहां आई हैं. मेरा मानना है कि हम इंग्लैंड में आने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और हमारे पास उन्हें हराने और यहां से सीरीज जीतने की क्षमता है. अगर हम सही फैसले लेते रहेंगे और लड़ते रहेंगे, तो मुझे लगता है कि यह यादगार सीरीज होगी."
कप्तान गिल ने अपने गेंदबाजों की भरपूर तारीफ की. कैप्टन गिल ने कहा, "हमारे गेंदबाज शानदार थे.. हम किसी भी जगह 20 विकेट लेने में सक्षम हैं. दोनों छोर से निरंतरता - सिराज, आकाश और यहां तक कि प्रसिद्ध - ने हमें छोटे-छोटे मौकों पर विकेट लेकर जीत दिलाने में मदद की. यही अंतर पैदा करता है."अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पूरा शेड्यूल
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 20 जून से 24 जून | हेडिंग्ले लीड्स, इंग्लैंड जीता |
दूसरा टेस्ट | 2 जुलाई से 6 जुलाई | एजबेस्टन, बर्मिंघम, भारत जीता |
तीसरा टेस्ट | 10 जुलाई से 14 जुलाई | लॉर्ड्स, लंदन |
चौथा टेस्ट | 23 जुलाई से 27 जुलाई | ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर |
पांचवां टेस्ट | 31 जुलाई से 4 अगस्त | द ओवर, लंदन |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं