
Wasim Jaffer on Who should be India's next Test captain: भारत का अगला टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को होना चाहिए या फिर जसप्रीत बुमराह (Shubman Gill or Jasprit Bumrah) को, इस सवाल को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने रिएक्ट किया है. जाफर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी राय दी है. जाफर ने बुमराह को लेकर अपना समर्थन दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जाफऱ ने लिखा, "मुझे लगता है कि बुमराह को कप्तानी के लिए चुना जाना स्वाभाविक है, जब तक कि वह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते. उन्हें कप्तान होना चाहिए और गिल को उप कप्तान बनाया जाना चाहिए. जब भी बुमराह को आराम की जरूरत हो, तो उन्हें कप्तान बनाया जाना चाहिए. इस तरह गिल को पूर्णकालिक कप्तान होने के दबाव के बिना भी तैयार किया जा सकता है." (Wasim Jaffer picks his 'automatic captaincy choice' for Indian Test team)
I think Bumrah is an automatic captaincy choice, unless he doesn't want the responsibility. He should be the captain with Gill as VC - stepping in whenever Bumrah needs rest. This way Gill could also be groomed without the pressure of being the full time captain. #ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 16, 2025
बुमराह ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान भारत की कप्तानी की थी, यह मैच भारत सात विकेट से हार गया था. हालांकि, उन्होंने पिछले साल नवंबर में खुद को एक कप्तान के रूप में फिर से साबित किया, बुमराह की कप्तानी में भारत को ने पर्थमें 295 रनों की शानदार जीत हासिल की थी.
बुमराह हाल ही में पीठ की चोट से उबरने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे हैं, चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्र्र्रॉफी में नहीं खेल पाए थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई किस खिलाड़ी को कप्तान बनाता है. बता दें कि मई के आखिरी हफ्ते में बीसीसीआई भारत के नए टेस्ट कप्तान को लेकर ऐलान करने वाला है. दूसरी ओर भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं