विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2023

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, अय्यर बाहर, टीम इंडिया को भी हो सकता है नुकसान

श्रेयर अय्यर पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं, सूत्रों ने एनडीटीवी को इस बात की जानकारी दी है.

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, अय्यर बाहर, टीम इंडिया को भी हो सकता है नुकसान
नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को बड़ा झटका लगा है. KKR के कप्तान श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 (IPL 2023) और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) से बाहर हो गए हैं, सूत्रों ने एनडीटीवी को इस बात की जानकारी दी है. अय्यर अपनी पीठ की सर्जरी करवाएंगे और इसके चलते वो कुछ महीनों के लिए मैदान से दूर दो सकते हैं. अय्यर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन चोटिल होने के बाद उन्हें बाहर होना पड़ा. इससे पहले उन्हें अहमदाबाद टेस्ट के बीच से ही बाहर होना पड़ा था. अय्यर पीठ में दर्द के कारण ही चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे.

दो आईपीएल खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए श्रेयर अय्यर का बाहर होना एक बड़ा झटका है. अय्यर टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनके पूरे सीजन में बाहर होने पर टीम को एक नए कप्तान की तलाश करनी होगी. इसके साथ ही यह भारतीय टीम के लिए भी एक बड़ा झटका हो सकता है. भारत को जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. उनके बाहर होने से टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है. बता दें, इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई वनडे सीरीज से भी अय्यर पीठ की चोट के कारण ही बाहर रहे थे. साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अय्यर को पीठ की समस्या का सामना करना पड़ा था.

एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान भी रोहित शर्मा से अय्यर की चोट को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसको लेकर रोहित ने कंफर्म किया था कि अय्यर के स्कैन की रिपोर्ट सही नहीं है. भारतीय टीम ने अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज के लिए नंबर चार के बल्लेबाज पर के तौर पर मौका दिया. लेकिन सूर्यकुमार यादव अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय की फार्म को वनडे में बरकरार नहीं रख पाए. ऐसे में अय्यर इस साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नंबर चार के प्रमुख बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस में कहा था,"हम इस समय अय्यर की वापसी के बारे में नहीं जानते हैं. एक जगह उपलब्ध है और सूर्या ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी संभावनाएं दिखाई हैं. मैंने पहले भी कई बार कहा है कि संभावित खिलाड़ियों को लंबे समय तक मौके देने की जरूरत है. बेशक, वह जानता है कि उसे खेल के थोड़े लंबे प्रारूपों में भी बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है."

बताते चलें कि, श्रेयर  अय्यर की अनुपस्थिति में आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनने के सबसे प्रवल दावेदार हो सकते हैं. वहीं अगर अय्यर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होते हैं तो सरफराज खान को टीम में जगह मिला सकती है, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय टीम में अपने मौके की तलाश कर रहे हैं.

--- ये भी पढ़ें ---

* 'पहले सीरीज तो जीतो..' टीम कॉम्बिनेशन को लेकर राहुल द्रविड़ पर भड़का पाकिस्तान का पूर्व कप्तान
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com