विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2019

कुछ ऐसे मोहम्मद आमिर पर भड़के शोएब अख्तर, सुनाई खरी-खरी

कुछ ऐसे मोहम्मद आमिर पर भड़के शोएब अख्तर, सुनाई खरी-खरी
शोएब अख्तर की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं मोहम्मद आमिर
टी20 क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं आमिर
वसीम अकरम भी आमिर के फैसले से हैरान
कराची:

पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने शुक्रवार को तुरंत प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. वनडे और टी20 क्रिकेट पर ध्यान देने का हवाला देते हुए आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के माध्यम से अपने इस फैसले से अवगत कराया. टेस्ट से संन्यास लेने के बाद आमिर ने कहा कि वह वनडे और टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे और उनका तात्कालिक लक्ष्य अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2020) के लिए खुद को तैयार करना है. लेकिन उनके इस फैसले पर पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने मोहम्मद आमिर को उनके फैसले के लिए जमकर लताड़ लगाई है. 

हालांकि इतनी कम उम्र में आमिर के टेस्ट संन्यास लेने का फैसला तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) को रास नहीं आया और दोनों खिलाड़ियों ने इस फैसले के लिए आमिर की जमकर आलोचना की. अख्तर ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग में प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान ने उन्हें खेलने का मौका दिया और अब आमिर के लिए उसका बदला चुकाना का समय था. 

लसिथ मलिंगा के विदाई मैच पर रोहित शर्मा ने सीमर के बारे में कही 'बड़ी बात'

अपने यूट्यूब चैनल पर आमिर (Mohammad Amir) के फैसले की आलोचना करते हुए अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, 'मैं इस बात से पूरी तरह से निराश हूं कि आमिर उस उम्र में संन्यास ले रहे हैं जहां ये खिलाड़ी अपने करियर के चरम पर हैं. आमिर के लिए पाकिस्तान का बदल चुकाने का समय आ गया था. ऐसे समय में जब टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का रन रेट खराब है टीम को आमिर के सहयोग की  जरूरत थी. उन्हें पाकिस्तान को कुछ सीरीज जीतने में मदद करनी चाहिए थी जैसे मैंने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में पाकिस्तान को सीरीज जीतने में मदद की थी.'

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, 'अगर मैं पाकिस्तान चयन बोर्ड का हिस्सा होता तो मैं इस लड़के को किसी भी प्रारूप में खेलने की अनुमति नहीं देता. कई बार ऐसा होता है जब आपको पैसा कमाना चाहिए लेकिन यह वह समय है जब पाकिस्तान को आपकी जरूरत है.' उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान बोर्ड से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं. आमिर सिर्फ 27 साल के हैं और उनके संन्यास से हमें खिलाड़ियों की मानसिकता का पता चलता है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए इस मामले को देखने का समय है ताकि वे गतिशील और ऊर्जावान लोगों को टीम में ला सकें.' उन्होंने कहा, 'ये सभी खिलाड़ी सिर्फ T20 गेंदबाज बनना चाहते हैं. यह तथ्य है. आमिर, वहाब रियाज, हसन अली सभी खिलाड़ी केवल T20 में खेलना चाहते हैं. ODI में खेलना भी उनके लिए एक बड़ा काम लगता है.'

IND vs WI: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल हुए क्रिस गेल

दूसरी ओर पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी मोहम्मद आमिर के फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. अकरम ने लिखा, 'मेरे लिए मोहम्मद आमिर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना थोड़ा आश्चर्य की बात है क्योंकि आप 27-28 के शिखर पर हैं और टेस्ट क्रिकेट में आपको सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ आंका जाता है.'

आमिर ने पाकिस्तान के लिए खेले 36 मैचों में 30.47 के औसत से 119 विकेट लिए हैं.

रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com