
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) सहित 10 शीर्ष श्रीलंकाई क्रिकेटरों के पाकिस्तान के दौरे (Pakistan tour) से हटने के फैसले पर निराशा जताई है. श्रीलंका टीम को 27 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने दौरे से हटने का फैसला किया है. गौरतलब है कि श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) मार्च 2009 में भी पाकिस्तान के लाहौर में टेस्ट मैच के दौरान आतंकी हमले का शिकार हो चुकी है. इस कारण विदेशी टीमें इस देश में जाकर क्रिकेट खेलने से परहेज करती रही हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और रमीज राजा ने श्रीलंका के टॉप प्लेयर्स के दौरे से हटने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
श्रीलंका बोर्ड ने कहा-पाक दौरे से पहले आतंकी हमले की चेतावनी मिली, सुरक्षा की पुनर्समीक्षा करेंगे
So disappointed with the 10 Sri Lankan players who have pulled out of Pakistan tour.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 11, 2019
Pakistan has always been a huge support for SL cricket.
Recently after deadly Easter Attacks in SL, our under-19 team was sent on tour there, being the first international team to volunteer.
And ofcourse who can forget the 1996 World Cup when Australia & West Indies refused to tour Sri Lanka.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 11, 2019
Pakistan sent a combined team with India to play a friendly match in Colombo.
We expect reciprocation from Sri Lanka. Their board is cooperating, players should also.
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्वीट किया, 'यह निराशाजनक है कि श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान हमेशा से ही श्रीलंकाई क्रिकेट का बड़ा समर्थक रहा है. हाल ही में जब ईस्टर पर श्रीलंका में आतंकी हमला हुआ था तो हमारी अंडर-19 टीम वहां दौरे के लिए भेजी गई थी.'
एक अन्य ट्वीट में शोएब ने लिखा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 1996 के वर्ल्डकप के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका का दौरा करने से इनकार कर दिया था तब पाकिस्तान और भारत ने कोलंबो में दोस्ताना मैच खेलने के लिए संयुक्त टीम भेजी थी. हम श्रीलंका टीम से इसके सकारात्मक जवाब की उम्मीद रखते हैं. उनका बोर्ड सहयोग कर रहा है. खिलाड़ियों को भी ऐसा ही करना चाहिए. ' पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भी दौरे से इनकार करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर निशाना साधा है.
Don't know what to read into 10 Sri Lankan players pulling out of Pak tour. Disappointing! And couple of them then opting instead to play franchise cricket. Wow!
— Ramiz Raja (@iramizraja) September 10, 2019
गौरतलब है कि शीर्ष 10 खिलाड़ियों के दौरे से नाम वापस लेने के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे के लिए नएनवेले खिलाड़ियों वाली टी20 और वनडे टीम की घोषणा की है. श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने यह भी कहा है कि उसे चेतावनी मिली है कि उसकी राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान के आगामी दौरे के दौरान आतंकी हमले का निशाना बन सकती है. बोर्ड ने कहा है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें ‘स्थिति का पुन: आकलन' करने की सलाह दी है क्योंकि सीमित ओवरों के छह मैचों के दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ संभावित आतंकी हमले की विश्वसनीय सूचना मिली है. क्रिकेट बोर्ड ने दौरा रद्द नहीं किया है लेकिन कहा है कि श्रीलंका सरकार के प्राधिकरण से सुरक्षा स्थिति का पुन: आकलन कराया जाएगा. (इनपुट: IANS)
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं