विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2019

श्रीलंका के स्टार प्लेयर्स के पाकिस्तान दौरे से इनकार पर शोएब अख्तर ने जताई निराशा, कही यह बात..

श्रीलंका के स्टार प्लेयर्स के पाकिस्तान दौरे से इनकार पर शोएब अख्तर ने जताई निराशा, कही यह बात..
Shoaib Akhtar ने 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे से हटने पर निराशा जताई है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, श्रीलंकाई क्रिकेट का समर्थक रहा है पाकिस्तान
अब हम भी श्रीलंका टीम से ऐसा ही चाहते हैं
श्रीलंका के 10 खिलाड़ी दौरे पर जाने से कर चुके हैं इंकार

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) सहित 10 शीर्ष श्रीलंकाई क्रिकेटरों के पाकिस्तान के दौरे (Pakistan tour) से हटने के फैसले पर निराशा जताई है. श्रीलंका टीम को 27 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने दौरे से हटने का फैसला किया है. गौरतलब है कि श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) मार्च 2009 में भी पाकिस्तान के लाहौर में टेस्ट मैच के दौरान आतंकी हमले का शिकार हो चुकी है. इस कारण विदेशी टीमें इस देश में जाकर क्रिकेट खेलने से परहेज करती रही हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और रमीज राजा ने श्रीलंका के टॉप प्लेयर्स के दौरे से हटने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

श्रीलंका बोर्ड ने कहा-पाक दौरे से पहले आतंकी हमले की चेतावनी मिली, सुरक्षा की पुनर्समीक्षा करेंगे

श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर्स के 'इनकार' से भड़का पाकिस्तान, मंत्री फवाद चौधरी ने भारत पर लगाया आरोप..

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्वीट किया, 'यह निराशाजनक है कि श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान हमेशा से ही श्रीलंकाई क्रिकेट का बड़ा समर्थक रहा है. हाल ही में जब ईस्टर पर श्रीलंका में आतंकी हमला हुआ था तो हमारी अंडर-19 टीम वहां दौरे के लिए भेजी गई थी.'

एक अन्य ट्वीट में शोएब ने लिखा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 1996 के वर्ल्डकप के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका का दौरा करने से इनकार कर दिया था तब पाकिस्तान और भारत ने कोलंबो में दोस्ताना मैच खेलने के लिए संयुक्त टीम भेजी थी. हम श्रीलंका टीम से इसके सकारात्मक जवाब की उम्मीद रखते हैं. उनका बोर्ड सहयोग कर रहा है. खिलाड़ियों को भी ऐसा ही करना चाहिए. ' पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भी दौरे से इनकार करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर निशाना साधा है.

गौरतलब है कि शीर्ष 10 खिलाड़ियों के दौरे से नाम वापस लेने के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे के लिए नएनवेले खिलाड़ियों वाली टी20 और वनडे टीम की घोषणा की है. श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने यह भी कहा है कि उसे चेतावनी मिली है कि उसकी राष्ट्रीय टीम पाकिस्तान के आगामी दौरे के दौरान आतंकी हमले का निशाना बन सकती है. बोर्ड ने कहा है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उन्हें ‘स्थिति का पुन: आकलन' करने की सलाह दी है क्योंकि सीमित ओवरों के छह मैचों के दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ संभावित आतंकी हमले की विश्वसनीय सूचना मिली है. क्रिकेट बोर्ड ने दौरा रद्द नहीं किया है लेकिन कहा है कि श्रीलंका सरकार के प्राधिकरण से सुरक्षा स्थिति का पुन: आकलन कराया जाएगा. (इनपुट: IANS)

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com