
- श्रेयस अय्यर ने बहन के साथ शेयर किया वीडियो
- शिखर धवन ने दिया ऐसा रिएक्शन
- वीडियो को खूब किया जा रहा है पसंद
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में खेल गतिविधियों को रद्द कर दिया गया है. उसमें से एक आईपीएल (IPL 2020) भी हैं जिसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर (Idian Cricketer) घर पर अपने खाली समय की भरपाई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर कर रहे हैं. इस कड़ी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आगे नजर आ रहे हैं. अय्यर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी बहन के साथ दिखाई दे रहे हैं. श्रेयस ने जो वीडियो शेयर की है उसमें उनकी बहन बॉक्सिंग के अंदाज में उनको पैट पर लगातार मुक्के मारती हुई नजर आ रहीं हैं. बहन की इस मस्ती से परेशान होकर श्रेयस अपने हाथ से अपनी बहन को हटा देते हैं. अय्यर के द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. श्रेयस के इस वीडियो पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कमेंट कर मजे भी लिए हैं. धवन ने खासकर श्रेयस के लिए कमेंट किया और लिखा कि, भाई, मुंह पर पाउडर लगा हुआ है क्या? बता दें कि सोशल मीडिया पर श्रेयस इस लॉकडाउन के दौरान कई वीडियो शेयर कर रहे हैं. अपने वीडियो में श्रेयस अय्यर मैजिक करते हुए भी दिखाई पड़ते रहते हैं. इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है जो 3 मई तक रहेगा.
श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के कप्तान हैं. साल 2019 के आईपीएल में श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली की टीम तीसरे नंबर पर रही थी. इस बार भी हर किसी को उम्मीद थी कि दिल्ली की टीम आईपीएल में अच्छा परफॉर्मेंस करेगी लेकिन दुर्भाग्य से आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है. पिछले दिनों हार्दिक (Hardik pAndya) ने लाइव वीडियों में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के सामने आईपीएल (IPL) को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि बंद स्टेडियम में भी आईपीएल को आयोजित किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप भी खेला जाना है. लेकिन कोरोनी की मार के कारण इस बड़े टूर्नामेंट पर भी स्थगित करने के बादल मंडरा रहे हैं. श्रेयस अय्यर के 18 वनडे में अबतक 748 रन बनाए हैं तो वहीं 22 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 417 रन बना चुके हैं. भारतीय टीम में अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी लगातार कर रहे हैं.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना (COVID-19) संक्रमितों की संख्या 27,000 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक 800 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं