
Shikhar Dhawan Record: सैम करेन के अर्धशतक और इंग्लैंड के अपने साथी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के साथ उनकी 67 रन की साझेदारी की मदद से पंजाब किंग्स ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 14 महीने बाद मैदान पर वापसी का जश्न जीत से नहीं मनाने दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद ‘इंपैक्ट प्लेयर' के रूप में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिषेक पोरेल की 10 गेंद पर नाबाद 32 रन की पारी की मदद से नौ विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
Shikhar Dhawan became the first batter in the history of IPL to smash 900 boundaries.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2024
- Gabbar, one of the greatest! 👏 pic.twitter.com/MFD8XlvVQV
शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए लेकिन 22 रन की ऊपरी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, धवन आईपीएल में 900 बॉउंड्री (Shikhar Dhawan first batter in the history of IPL to smash 900 boundaries) लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं.
पंजाब किंग्स ने जोरदार शुरुआत की और तीन ओवरों में 34 रन बना लिए, जब शिखर धवन (16 गेंदों में 22 रन) ने विकेट पर हमला किया, लेकिन ईशांत शर्मा ने उनका मध्य स्टंप खराब कर दिया. करेन ने 47 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए जबकि लिविंगस्टोन ने 21 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इसमें सुमित कुमार पर अंतिम ओवर में जमाया गया विजयी छक्का भी शामिल है जिससे पंजाब ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बना कर जीत दर्ज की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं