विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2020

शशांक मनोहर ने आईसीसी का चेयरमैन पद छोड़ा, नए अंतरिम अध्यक्ष चुने गए

आईसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है, लेकिन शशांक मनोहर ने अलग हटना ही उचित समझा

शशांक मनोहर ने आईसीसी का चेयरमैन पद छोड़ा, नए अंतरिम अध्यक्ष चुने गए
शशांक मनोहर बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं
  • बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं मनोहर
  • दो साल तक और बने रह सकते थे
  • ...लेकिन बीच में ही हटना पसंद किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पहले स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया. आईसीसी की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अंतरिम चेयरमैन होंगे. आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने दो साल के दो कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है. आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और सहमति जताई कि उप चेयरमैन इमरान ख्वाजा उत्तराधिकारी के चयन तक चेयरमैन की जिम्मेदारी निभाएंगे.'

आईसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है, लेकिन शशांक मनोहर ने अलग हटना ही उचित समझा. आईसीसी बतौर अध्यक्ष शशांक मनोहर के रिश्ते बीसीसीआई से अच्छे नहीं रहे.

कई मौकों पर बीसीसीआई ने मनोहर पर भारतीय हितों के खिलाफ काम करने पर आरोप लगाया, जिस पर मनोहर ने यही कहकर जवाब दिया कि वह अब बीसीसीआई के नहीं, बल्कि आईसीसी के चेयरमैन हैं और उन्हें सभी देशों को साथ लेकर चलना होगा. आईसीसी बोर्ड के अगले हफ्ते तक अगले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को स्वीकृति देने की उम्मीद है.

VIDEO: विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com