
Stuart Broad on Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में से दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही टाइम एक एक मुकाबले जीत कर सीरीज में फिलहाल बराबरी पर है. इस बीच बाकी बचे तीन टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना भी बाकी है. कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हट गये थे, जिसके बाद खबर ये आई की विराट बाकी बचे तीन टेस्ट मुकाबलों से भी बाहर हो चुके है. पहले उनके राजकोट और रांची में आगामी मुकाबलों में भी खेलने की संभावना थी.
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ विराट कोहली की बात करें तो कोहली को मैदान में बस उनके प्रशंसक ही नहीं इंतज़ार कर रहे हो होते है बल्कि विपक्षी टीम को भी कोहली के मौजूदगी का इंतज़ार रहता है. अब इसे लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad on Virat Kohli) ने एक बड़ा बयान दें दिया है जी हां ब्रॉड (Stuart Broad on IND vs ENG Test Series) ने कहा है की विराट कोहली के बिना यानी की उनकी गैरमौजूदगी में पूरा का पूरा टेस्ट सीरीज ही बेअसर साबित हो रहा है, अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की आखिर कोहली का वजूद कितना बड़ा है.
आगामी तीन मैचों की बात करें तो कोहली का कद इतना बड़ा है की इंग्लैंड के खिलाफ उनके जैसे खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी लेकिन टीम में युवा खिलाड़ी है जिन्हे अपने जिम्मेदारी का पूरा एहसास है और वो उस लिहाज से प्रदर्शन भी कर रहे है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं