
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की बड़ी बहन का निधन हो गया है. पूर्व क्रिकेटर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की है. शाहिद अफरीदी की बड़ी बहन काफी लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. अफरीदी ने इससे पहले ट्वीट कर जानकारी साझा की थी कि वो अपनी बीमार बहन से मिलने उनके पास जा रहे हैं.
शाहिद अफरीदी ने अपनी बहन के निधन की जानकारी साझा करते हुए लिखा,"निश्चय ही हम ईश्वर के हैं और उसी की ओर लौटेंगे. मैं आपको भारी मन से यह बताना चाहता हूं कि मेरी प्यारी बहन का निधन हो गया है और उनकी नमाज-ए-जनाजा 17 अक्टूबर को जकारिया मस्जिद मुख्य 26 वीं स्ट्रीट खयाबन ए ग़ालिब डीएचए में जुहुर की नमाज के बाद होगी."
(إِنَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ,)
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 17, 2023
Surely we belong to Allah and to him we shall return.
With Heavy hearts we inform you that our beloved Sister passed away and her Namaz e Janazah will be at 17.10.2023 after Zuhur prayer at Zakariya masjid main 26th street… https://t.co/Ly4sK6XVGT
इससे पहले शाहिद अफरीदी ने 16 अक्टूबर को अपनी बहन से मिलने जानी की सूचना देते हुए कहा था,"मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए वापस आ रहा हूं. मेरा प्यार मजबूत बना रहे, मेरी बहन अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. मैं आपसे उसके स्वास्थ्य के लिए दुआ करने का अनुरोध करता हूं. ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करे और लंबी जिंदगी दे."
I am travelling back to see you soon my love stay strong
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 16, 2023
My sister is fighting for her life right now, I request you to make Duas for her health, will mean a lot. May Allah give her speedy recovery and a long healthy life Ya Rabb pic.twitter.com/CqvqNLCIEF
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का परिवार काफी बड़ा है. शाहिद अफरीदी 11 भाई-बहन हैं. पाकिस्तानी टीम जारी वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत के दौरे पर हैं और टीम के तेज गेंदबाद शाहीन शाह अफरीदी भी शाहिद अफरीदी के परिवार के सदस्य हैं. कुछ समय पहले ही शाहीन की शादी शाहिद अफरीदी की बेटी से हुई थी.
यह भी पढ़ें: Video: "कभी ऐसा नहीं देखा.." नीचे बैठे थे दर्शक, ऊपर से गिरने लगी होर्डिंग, AUS vs SL मैच में टला बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें: "मुझे अपने बल्लेबाजों.." श्रीलंका को मिली लगातार तीसरी हार, कप्तान ने इन पर फोड़ा ठीकरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं