Shahid Afridi on Champions Trophy 2025 Finalist: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Shahid Afridi on Champion's Trophy 2025) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अफरीदी (Shahid Afridi Picks Pakistan Team as CT 2025 Finalist) ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट का फाइनलिस्ट बताया और टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर पूरा भरोसा जताया है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi on Mohammad Rizwan) ने समा टीवी के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा, "मोहम्मद रिजवान एक बेहतरीन कप्तान हैं. वह टीम को सही दिशा में ले जा रहे हैं और उनके पास युवाओं और सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है. मुझे भरोसा है कि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जरूर पहुंचेगा."
मोहम्मद रिजवान ने हाल में कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रिज़वान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ-साथ कप्तानी में भी अपना दम दिखाया है. शाहिद अफरीदी ने कहा कि मौजूदा पाकिस्तान टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की पूरी ताकत है. उन्होंने टीम के कुछ अहम खिलाड़ियों का भी जिक्र किया जिसमें बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह का जिक्र किया.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई है. इसका आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है. मेजबान देश और गत विजेता के रूप में, पाकिस्तान अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी. दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम तीन ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
ग्रुप A- बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा
ग्रुप A- न्यूजीलैंड
मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग
ग्रुप B- अफगानिस्तान
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान
ग्रुप B- इंग्लैंड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
ग्रुप B-ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
ग्रुप B- साउथ अफ्रीका:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं