
Scott Boland, Nathan Lyon record for Australia: नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान आखिरी विकटे के लिए अबतक 110 गेंद पर 55 रन की साझेदारी कर ली है. दोनों ने मिलकर भारत की उम्मीद पर करारा प्रहार किया है. अब भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 333 रनों की बढ़त मिल गई है. दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन 41 जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. दोनों ने मिलकर एक खास कमाल भी कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया में 10वें विकेट की साझेदारी में सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में लायन और स्कॉट बोलैंड चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. दोनों ने मिलकर 10वें विकेट की साझेदारी में अबतक 107 गेंदें खेल ली है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया में 10वें विकेट की साझेदारी में सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज (टेस्ट में) (Most balls faced in 10th Wicket Partnership at Home Test by Australia)
217 गेंद - गिलेस्पी/मैकग्राथ बनाम न्यूजीलैंड,2004 (Gabba)
165 गेंद - एम हसी/मैकग्राथ बनाम साउथ अफ्रीका ,2005 (MCG)
108 गेंद - स्टार्क/हेज़लवुड बनाम भारत ,2024(Perth)
107 गेंद - ल्योन/बोलैंड बनाम भारत ,2024 (MCG)*
102 गेंद- एम टेलर/एस मैकगिल बनाम साउथ अफ्रीका,1998 (Adelaide)
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 479 रन के जवाब में भारतीय टीम 369 रन ही बना पाई थी. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रनों की बढ़त मिली थी.
बुमराह ने रचा इतिहास
टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम है। वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल (20.94 के औसत से 376 विकेट), जोएल गार्नर (20 के औसत से 259 विकेट) और कर्टली एंब्रोस (20.99 के औसत से 405 विकेट) के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (26.45 के औसत से 704 विकेट) और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (21.64 के औसत से 563 विकेट) भी 20 से कम के औसत से विकेट नहीं चटका पाए थे.
अश्विन सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे दो लेग स्पिनर हैं- पाकिस्तान के यासिर शाह (33 टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट).
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं