विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

'चयनकर्ताओं ने किए झूठे वादे? कहा था आपका चयन टीम इंडिया में होगा लेकिन...'सरफराज खान का छलका दर्द

Sarfaraz Khan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan reaction) का नाम नहीं है

'चयनकर्ताओं ने किए झूठे वादे? कहा था आपका चयन टीम इंडिया में होगा लेकिन...'सरफराज खान का छलका दर्द
सरफऱाज खान का छलका दर्द

Sarfaraz Khan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan reaction) का नाम नहीं है. दरअसल, हाल के समय में सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया है, फैन्स और खुद उनको उम्मीद थी कि उनका चयन टेस्ट टीम में जरूर होगा लेकिन टीम में उनको शामिल नहीं किया गया है. वहीं, टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद सऱफराज खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. 

सरफराज ने कहा है कि बेंगलोर में रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान जब मैंने शतक ठोका था तो उस दौरान चयनकर्ता भी मैच देखने पहुंचे थे. मैं वहां चयनकर्ता से मिला भी था. उन्होंने मुझसे कहा था, कि आपको बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौके दिए जाएंगे. सरफराज ने वकायदा  चेतन शर्मा का नाम भी लिया था. 

अपनी बात रखते हुए सऱफराज ने कहा 'हाल ही में मैं चेतन शर्मा ने मुंबई के होटल में मिला था. उन्होंने मुझे भरोसा दिया कि आप निराश न हो, आपका चयन एक न एक दिन टीम में जरूर होगा. अच्छी चीजों के लिए समय लगता है. आप भारतीय टीम में डेब्यू के बेहद करीब हैं. आपको मोके मिलेंगे.' 

सरफराज ने आगे कहा,  'वहीं, जब मैंने फिर से घेरलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया तो मुझे उम्मीद थी कि उनका चयन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन अब क्या कर सकते हैं.'

सरफराज के फर्स्ट क्वलास क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड को देंखे तो उन्होंने 36 मैच में 80.47 की औसत के साथ 3380 रन बनाए हैं. इसके अलावा 2019/20 रणजी सीजन में सरफऱाज ने 928 रन तो वहीं  2021/22 सीजन में 982 रन बनाए थे. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com