विज्ञापन

'एक बिगड़ैल बच्चा...' बेन स्टोक्स के ‘हैंडशेक ड्रॉमा’ पर मचा बवाल, पूर्व दिग्गजों ने ऐसे किया रिएक्ट

Ben stokes handshake controversy: टेस्ट मैच के आखिरी दिन बेन स्टोक्स ने कंट्रोवर्सी (Ben stokes handshake controversy) पैदा कर दिया, जिसको लेकर पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.

'एक बिगड़ैल बच्चा...'  बेन स्टोक्स के ‘हैंडशेक ड्रॉमा’ पर मचा बवाल, पूर्व दिग्गजों ने ऐसे किया रिएक्ट
Sanjay Manjrekar Tears Into Ben Stokes for Unprofessional Behaviour
  • भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद भारत ने हार से बचाव किया
  • रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद शतक लगाकर मैच में 203 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई
  • बेन स्टोक्स ने अंतिम ड्रिंक्स ब्रेक में हाथ मिलाने का प्रस्ताव दिया लेकिन जडेजा और सुंदर ने बल्लेबाजी जारी रखी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sanjay Manjrekar on Ben stokes handshake controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर (IND vs ENG, 4th Test) में खेला गया एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है.  भारतीय टीम पर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने न सिर्फ नाबाद शतक लगाया, बल्कि 203 रन की साझेदारी कर मैच को ड्रॉ करा दिया. ड्रॉ भारत के लिए जीत से कम नहीं है. भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए. जडेजा 107 और सुंदर 101 पर नाबाद लौटे.

वहीं, टेस्ट मैच के आखिरी दिन बेन स्टोक्स ने कंट्रोवर्सी (Ben stokes handshake controversy) पैदा कर दिया. हुआ ये कि चौथे टेस्ट के अंतिम ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच को ड्रॉ घोषित करने के लिए हाथ मिलाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन उस वक्त रवींद्र जडेजा 89 और वाशिंगटन सुंदर 80 रन पर खेल रहे थे. दोनों खिलाड़ी अपने शतक के करीब थे. ऐसे में उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया. इससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नाखुश दिखे.

Latest and Breaking News on NDTV

यह स्थिति गर्मा गई और मैदान पर बहस देखने को मिली, जिससे यह मुकाबला एक तनावपूर्ण मोड़ पर खत्म हुआ। इसके अलावा, मैच के बाद औपचारिक हैंडशेक के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को नजरअंदाज कर दिया.

बेन स्टोक्स एक बिगड़ैल बच्चा है

इसको लेकर भारत के पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar on Ben stokes handshake controversy) ने रिएक्ट किया है और बेन स्टोक्स को बिगड़ैल बच्चा  करार दे दिया है. उन्होंने ‘जियोहॉटस्टार' पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स अंत में एक बिगड़ैल बच्चे की तरह पेश आए.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं देखना चाहूंगा कि अगर उनके दो बल्लेबाज टेस्ट शतक के करीब होते तो इंग्लैंड क्या करता?''

Latest and Breaking News on NDTV

चेतेश्वर पुजारा भी स्टोक्स पर भड़के

इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी बेन स्टोक्स को लेकर अपनी राय दी है. स्टोक्स को लेकर पुजारा ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी ने टीवी पर देखा कि क्या हुआ और उन सभी ने इसका आनंद लिया होगा.''

वहीं, मैच की बात करें तो  इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रन की बड़ी लीड ली थी. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150, कप्तान स्टोक्स ने 141, बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉले ने 84 रन बनाए. जडेजा ने 4 विकेट लिए थे। जबकि, भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे.

5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था. भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और बढ़त बनाई.  मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com