
Salman But on Mohammed Shami: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam ul Haq) द्वारा टी20 विश्व कप 2024 के दौरान युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की रिवर्स स्विंग उत्पन्न करने की क्षमता पर सवाल उठाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने साथी अर्शदीप सिंह का जोरदार बचाव करते हुए पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज को 'कार्टूनगिरी' करार दे दिया था. अब शमी के इस बयान पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने रिेएक्ट किया है. शमी को लेकर सलमान बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है कि भारतीय गेंदबाज को इस तरह से रिएक्ट नहीं करना चाहिए था और इंजमाम को कार्टुन नहीं कहना था.
इसके अलावा शमी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान में चयन को लेकर फेवरेटिज्म की बात की थी. शमी का कहना था कि ऐसे बयानबाजी करने से पहले उनको अपनी टीम के चयन पर ध्यान देना चाहिए. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने अपनी बात रखते हुए कहा," विवाद था जिसे नजरअंदाज किया जा सकता था..कई लोगों ने अपने तरीके से बयान दि हैं. इंजमाम ने भी कुछ कहा जिस पर रोहित शर्मा ने भी अपनी बात रखी थी और ये मुद्दा खत्म हो गया था. लेकिन खिलाड़ी के चयन पर सवाल उठाना वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह रिश्तेदार हैं, ये गलत है. मोहम्मद शमी को ये शोभा नहीं देता है. वह बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. उसी तरह इंजमाम भी बेहतरीन कप्तान रहे थे. "
सलमान बट ने आगे कहा कि, इमाम को उसके टैलेंट के चलते पाकिस्तान टीम में मौका मिला था. यही नहीं जब उसने खराब परफॉर्मेंस किया तो वह टीम से बाहर भी हो गया था. इसलिए शमी को इंजमाम को लेकर ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी. "
शमी ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान इंजमाम के दावों की आलोचना की थी. रिवर्स स्विंग में अपनी विशेषज्ञता के लिए माने जाने वाले शमी ने आरोपों को खारिज कर दिया और अपने टीम साथी और खेल की ईमानदारी का बचाव किया. (भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं