विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

सलमान बट ने कबूल किया, स्पॉट फिक्सिंग में शामिल था : पीसीबी

सलमान बट ने कबूल किया, स्पॉट फिक्सिंग में शामिल था : पीसीबी
सलमान बट्ट की फाइल फोटो
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने मंगलवार को अपना अपराध कबूल करने संबंधी बयान पर हस्ताक्षर किए और इस तरह से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2010 की श्रृंखला के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में अपनी भूमिका को स्वीकार किया जिसके कारण उन्हें प्रतिबंधित किया गया था।

पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने पत्रकारों से कहा कि बट ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इन कागज पर हस्ताक्षर किए। बट सहित तेज गेंदबाज मोहम्म्द आमिर और मोहम्मद आसिफ को भी अगस्त 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में जानबूझकर नोबाल करने के षड्यंत्र में शामिल होने दोषी पाया गया था। इन पर कम से कम पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था।

शहरयार ने कहा, ‘‘बट ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात खासतौर पर कबूल नहीं की थी इसलिए हमने उसे एक बयान पर हस्ताक्षर करने को कहा और उसने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात विशेष रूप से कबूल की।’’

बट ने इससे पहले मीडिया से बातचीत में इस प्रकरण में अपनी भूमिका स्वीकार की थी लेकिन पीसीबी ने इसे ‘एक सामान्य स्वीकारोक्ति’ कहकर नकार दिया था।

पीसीबी प्रमुख ने कहा कि यह बयान आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को भेज दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान बट्ट, शहरयार खान, स्पॉट फिक्सिंग, पीसीबी, Salman Butt, Shaharyar Khan, PCB, Spot Fixing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com