
- भारत को लार्ड्स में तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त बनाई.
- रविंद्र जडेजा ने 181 गेंदों पर धैर्यपूर्वक 61 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण संघर्ष किया.
- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः 54 और 30 गेंद खेलकर क्रीज पर टिकने का प्रयास किया.
Sachin Tendulkar on Lord's Test: रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) के नाबाद जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को यहां लार्ड्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां 22 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. स्पिनर शोएब बशीर (छह रन पर एक विकेट) ने मोहम्मद सिराज (04) को बोल्ड करके इंग्लैंड को जीत दिलाई. भले ही इंग्लैंड ने मैच जीत लिया लेकिन दिल रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने जीत लिया. लॉर्ड्स टेस्ट की ऐतिहासिक लड़ाई के बाद 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर जडेजा, बुमराह और सिराज की जुझारू पारी की तारीफ की. (Sachin Tendulkar reaction viral on Ravindra jadeja)
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "इतना पास, फिर भी इतना दूर...जडेजा, बुमराह और सिराज ने अंत तक संघर्ष किया. शाबाश, टीम इंडिया.. इंग्लैंड ने दबाव बनाए रखने के लिए अच्छा खेला और मनचाहा परिणाम हासिल किया. कड़ी मेहनत से मिली जीत के लिए बधाई."
So near, yet so far….
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 14, 2025
Jadeja, Bumrah, & Siraj fought all the way till the end. Well tried, Team India.
England played well to keep the pressure on and produced the result they desired. Congratulations on a hard fought win.
जडेजा की शानदार पारी
इंग्लैंड की टीम के गेंदबाज भारत की दूसरी पारी में पूरी तरह से हावी रहे। भारतीय टीम चौथे दिन ही लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चार अहम विकेट गंवा चुकी थी। पांचवें दिन रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों के सामने रन नहीं बना सका. जडेजा ने मुख्य बल्लेबाजों के जल्द आउट हो जाने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारी करके मैच को करीब ले जाने की भरसक कोशिश की.
जडेजा 181 गेंदों पर धैर्यपूर्वक 61 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर पर्याप्त सपोर्ट नहीं मिल पाया. इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने क्रमशः 54 और 30 गेंद खेलकर क्रीज पर टिकने के लिए शानदार जज्बा दिखाया. हालांकि मोहम्मद सिराज अंत में शोएब बशीर की गेंद पर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गए और भारत की पारी का अंत 170 रन पर हो गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं