विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2013

तेंदुलकर ने उठाया गोल्फ और ड्राइविंग का लुत्फ

अहमदाबाद: क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को अहमदाबाद में केन्सविले गोल्फ एवं कंट्री क्लब का दौरा करके पटिंग और ड्राइविंग में हाथ आजमाये। तेंदुलकर का केन्सविले गोल्फ एवं कंट्री क्लब में घर है। वे गोल्फ कोर्स गये और उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की।

खिलाड़ी, प्रशंसक, अधिकारी और केन्सविले के सदस्य इस सीनियर क्रिकेटर से मिलने के लिए उमड़ पड़े। तेंदुलकर को भी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच अच्छा लग रहा था। तेंदुलकर ने शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, रिच बीम, राहिल गंगजी और रीस डेविस जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्राइविंग और पटिंग में हाथ आजमाये।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मैं कई गोल्फ कोर्स पर गया हूं और यहां तक कुछ अवसरों पर मैंने इसमें हाथ भी आजमाए लेकिन जब कोई टूर्नामेंट चल रहा हो तब गोल्फ कोर्स का दौरा करना नया अनुभव है। मैंने वास्तव में इसका लुत्फ उठाया और गोल्फ कोर्स शानदार है। मैंने अन्य कोर्स भी देखे हैं लेकिन मुझे वास्तव में यह पसंद है।’’

इस स्टार बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में गोल्फ को गंभीरता से लेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे रैकेट से जुड़े खेल पसंद हैं और गोल्फ नहीं खेल सकता। अभी मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है। हो सकता है कि भविष्य में कभी गोल्फ की तरफ ध्यान दूं।’’

कोर्स में उन्हें क्या खास लगा, इस पर तेंदुलकर ने हंसते हुए कहा, ‘‘मुझे बंकर्स अच्छे लगे। वे बहुत अच्छे दिखते हैं लेकिन उनमें जाना सही नहीं। वह ग्रीन है जिसमें आपको खेलना चाहिए। ’’

तेंदुलकर ने लगभग 25 से 30 गेंद को हिट किया और एक बार भी उनकी हिट खराब नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कुछ शाट की ध्वनि अच्छी लगी।’’

सचिन ने पटिंग चुनौती में भी भाग लिया जिसमें शिव कपूर और गगनजीत भुल्लर और शिव कपूर उनके साथी थे। उनकी विरोधी टीम में रिच बीम, राहिल गंगजी और रीस डेविस थे। केन्सविले गोल्फ लिविंग ने तेंदुलकर के चेरिटेबल ट्रस्ट को एक लाख रुपये का चेक दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, पटिंग, गोल्फ, ड्राइविंग, Sachin Tendulkar, Puting, Golf, Driving
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com