विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2012

चोट छिपाने वाले क्रिकेटरों के खिलाफ हों कड़े प्रावधान : करीम

इंदौर: पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि देश में टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से अपनी चोट की जानकारी छिपाने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कड़े प्रावधान किए जाने चाहिए। करीम ने एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे यहां खिलाड़ियों की चोटों को लेकर उतनी पारदर्शिता नहीं है। कई खिलाड़ी अपनी चोटों को (टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से) छिपाते हैं। इससे टीम की परेशानियां बढ़ जाती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘अपनी चोट छिपाने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कड़े प्रावधान होने चाहिए, ताकि ऐसी गलतियां दोहराई न जा सकें। टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए।’ करीम ने जोर देकर कहा कि मौजूदा वक्त में भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए नए खिलाड़ियों को मौका देने की सख्त जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली, मनोज तिवारी और चेतेश्वर पुजारा जैसे होनहार खिलाड़ियों को बराबर मौके दिए जाने चाहिए, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर सकें।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com