कहते हैं ना खेलों के माध्यम से बड़े से बड़े काम भी हल हो जाते हैं, तो खेल के जरिए ही देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष को साधने की कोशिश की है. विदेश मंत्री इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित खेल स्टेडियम का दौरा किया. मौके की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए शेयर भी की.
यह पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी, बताया ये 3 भारतीय खिलाड़ी बिकेंगे सबसे महंगे
A fitting end to a busy day. Quad FMs visit the @MCG. Presented @MarisePayne with a bat signed by @imVkohli.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 11, 2022
A message of fair play and rules of the game. pic.twitter.com/c3KrKdRq6G
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के दौरे के दौरान अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भेंट किया . क्वाड विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने वाले जयशंकर ने पायने, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित खेल स्टेडियम का दौरा करने के बाद कहा, “एक व्यस्त दिन के लिए उपयुक्त अंत”.
यह पढ़ें- पहली बार भारत ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में किया सूपड़ा साफ, आखिरी वनडे में 96 रनों से दी मात
पायने ने क्वाड के विदेश मंत्रियों की मेजबानी की. विदेश मंत्री के तौर पर अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “क्वाड के विदेश मंत्रियों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया. मारिस पायने को विराट कोहली के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला भेंट किया.” हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आक्रामक रुख रखने वाले चीन को एक स्पष्ट संदेश देते हुए जयशंकर ने कहा, “निष्पक्ष खेल और खेल के नियमों का संदेश.” हाल में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले 33 वर्षीय कोहली 68 मैचों में 40 जीत के साथ सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं.
क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं